टी20 वर्ल्ड कप के लिए न्यूजीलैंड ने किया टीम का एलान, ताबड़तोड़ युवा बल्लेबाज की हुई टीम में एंट्री

T20 World Cup 2022: यूएई में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2021 में उपविजेता रही न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली आगामी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. पिछले साल फाइनल मुकाबले में टीम का हिस्सा रहे 3 खिलाड़ी काइल जेमीसन, टोड एस्टल और टिम सीफर्ट को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. उनकी जगह लॉकी फर्ग्यूसन, माइकल ब्रैसवेल और फिन एलेन को टीम में शामिल किया गया है.
इन खिलाड़ियों की हुई वापसी
चोट के कारण पिछला विश्व कप मिस करने के बाद लोकी फर्ग्यूसन की इस साल टीम में वापसी हुई है. उन्हें काइल जेमीसन की जगह टीम में शामिल किया गया है. जेमिसन अभी भी अपनी पीठ की चोट से पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं. डेवोन कॉन्वे इस साल टीम के लिए प्रमुख विकेटकीपर की भूमिका निभाते नजर आयेंगे. जबकि फिन एलेन और माइकल ब्रेसवेल को पहली बार आईसीसी टूर्नामेंट (T20 World Cup 2022) के लिए टीम में जगह मिली है. कीवी टीम विश्व कप से पहले पाकिस्तान और बांग्लादेश के साथ त्रिकोणीय सीरीज खेलेगी.
मार्टिन गुप्टिल खेलेंगे लगातार सातवां टी20 वर्ल्ड कप
T20 World Cup 2022: कीवी टीम के धाकड़ सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल लगातर सातवें टी20 वर्ल्ड कप में अपने देश के लिए खेलने उतरेंगे. नाथन मैकुलम और रॉस टेलर छह टी 20 विश्व कप में खेलने वाले न्यूजीलैंड के अन्य खिलाड़ी हैं. उनके अलावा ड्वेन ब्रावो, क्रिस गेल, मोहम्मद महमुदुल्लाह और मुशफिकुर रहीम सात बार टी20 वर्ल्ड कप में अपनी टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. जबकि, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन के लिए यह आठवां टी20 वर्ल्ड कप होगा.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए न्यूजीलैंड टीम
केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, ट्रेंट बोल्ट, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गुप्टिल, एडम मिल्ने, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी.
यह भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी बेस्ट प्लेइंग-11 तय करने उतरेगी टीम इंडिया, लाइव प्रसारण देखने के लिए अपनाए यह तरीका