May 12, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

मुश्किलों में घिरे गौतम अडानी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिया बड़ा झटका, निरस्त किया प्रीपेड स्मार्ट मीटर का टेंडर

0

Adani Group Tender: हिंडनबर्ग रिपोर्ट सामने आने के बाद अडानी ग्रुप (Adani Group) को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी भारी झटका दिया है. प्रदेश में प्रीपेड स्मार्ट मीटर (Prepaid Smart Meter) लगाने का जो ठेका अडानी ग्रुप को दिया गया था, उसे योगी सरकार ने अब रद्द कर दिया है. मध्यांचल विद्युत् वितरण निगम ने अडानी ग्रुप (Adani Group)  को मिले टेंडर को निरस्त करने का आदेश दिया है.

यूपी में अडानी ग्रुप का टेंडर निरस्त

मध्यांचल विद्युत वितरण निगम द्वारा प्रीपेड स्मार्ट मीटर (Prepaid Smart Meter) का टेंडर रद्द करने की वजह से अडानी ग्रुप (Adani Group) को बड़ा झटका लगा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह टेंडर 5454 हजार करोड़ का था. इसके तहत राज्य में ढाई करोड़ मीटर लगाने की योजना है. हालांकि टेंडर की अनुमानित राशी 48 से 65 फीसदी ज्यादा था.

ऐसे में एक मीटर की कीमत 10 हजार तक पड़ रही थी. वहीं, एक मीटर की लागत 6 हजार थी. जिसके कारण शुरू से ही इसका विरोध हो रहा था. जिसे लेकर परिषद नियामक आयोग में याचिका भी दायर की गई थी. जिसको संज्ञान में लेते हुए मुख्यमंत्री योगी ने इसे रद्द करने का आदेश दिया.

बिजली की चोरी रोकने के लिए प्रीपेड स्मार्ट मीटर

प्रीपेड स्मार्ट मीटर

अडानी ग्रुप (Adani Group) के टेंडर को निरस्त करते हुए राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद ने बताया कि महंगे टेंडर के जरिए उपभोक्ताओं पर अतरिक्त भार पड़ता. जिसे ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है.

गौरतलब है कि बिजली चोरी होने की सभी संभावनाओं को खत्म करने के खातिर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने पुराने मीटरों की जगह प्रीपेड स्मार्ट मीटर (Prepaid Smart Meter) लगाने का आदेश जारी किया था. इसके अलावा इस साल बिजली की दरें भी 15 से 23 प्रतिशत तक बढ़ाने का प्रपोजल दिया गया है. हालांकि, इन प्रस्तावों को अभी मंजूरी नहीं दी गई है.

बता दें कि प्रीपेड स्मार्ट मीटर एक बिजली मीटर ही होता है, लेकिन इस मीटर में आपको घर मे बिजली लेने के लिए पहले रिचार्ज करना होता है. रिचार्ज करने के बाद ही आप बिजली का उपयोग कर सकते हैं. जैसे ही आपके मीटर का रिचार्ज खत्म होता है, बैसे ही बिजली आपूर्ति भी बन्द हो जाती हैं

 

ये भी पढ़ें- दिल दहला देने वाले श्रद्धा हत्याकांड में आरोपी आफताब पूनावाला का कबूलनामा, बताया कब, कैसे और किस वजह से की थी हत्या

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *