May 9, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

मुख्यमंत्री Yogi Adityanath आज संघ प्रमुख मोहन भागवत से करेंगे मुलाकात, दोनों के बीच इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

0
Yogi Adityanath Mohan Bhagwat

Yogi Adityanath visit Prayagraj: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) आज गुरुवार 20 अक्‍टूबर को प्रयागराज दौरे पर रहेंगे. इस दौरान सीएम योगी राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक में शामिल होंगे. इसके अलावा वह संघ प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) से मुलाकात भी करेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियों को पूरा कर लिया है.

दोनों के बीच होगी 1 घंटे की मुलाकात

Yogi Adityanath Mohan Bhagwat

बता दें कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) 11 दिनों के लिए प्रयागराज में हैं. इस समय वह यमुनापार के गौहनिया में वात्सल्य परिसर में ठहरे हुए हैं. जहां आज सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) उनसे मुलाकात करेंगे. तय कार्यक्रम के मुताबिक दोनों के बीच 1 घंटे तक मुलाकात होनी है. इस दौरान उनके बीच विभिन्न मुद्दों पर बात होगी.

गौरतलब है कि गौहनिया के जयपुरिया कॉलेज में आरएसएस की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडली के बैठक का आयोजन किया गया था. जिसमें शामिल होने के लिए मोहन भागवत वहां ठहरे हुए हैं.

योगी और भागवत साथ में करेंगे भोजन

Yogi Adityanath Mohan Bhagwat

खबरों के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) दोपहर 12 : 30 बजे राजकीय विमान से बमरौली पहुंचेंगे . जहां से वह हेलीकॉप्टर के जरिए कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना होंगे. सीएम के हेलीकॉप्टर को उतारने के लिए जयपुरिया कॉलेज परिसर में हेलीपैड बनाया गया है. वहीं, मुलाकात के दौरान दोपहर में योगी आदित्यनाथ और संघ प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) के साथ खाना भी खाएंगे.

वहीं, मुलाकात और बातचीत के दौरान दोनों के बीच चुनावी मुद्दो पर भी बात हो सकती है. जिसके बाद मुख्यमंत्री लखनऊ के लिए रवाना होंगे. जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने बताया कि सीएम के कार्यक्रम की पूरी तैयारी कर ली गई है.

ये भी पढ़ें- Asaduddin Owaisi ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखा खत, वर्शिप एक्ट 1991 की रक्षा करने की लगाई गुहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *