May 4, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Asaduddin Owaisi ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखा खत, वर्शिप एक्ट 1991 की रक्षा करने की लगाई गुहार

0
Asaduddin Owaisi Narendra Modi

Asaduddin Owaisi on Worship Act 1991: एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को खत लिखा है. जिसमें ओवैसी ने पीएम मोदी से वर्शिप एक्ट 1991 की रक्षा करने की गुहार लगाई है. असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने वर्शिप एक्ट 1991 को भारत की विविधता को बनाए रखने वाला कानून बताते हुए पीएम से यह मांग की है. बता दें कि इस समय वर्शिप एक्ट 1991 की वैधता से जुड़ी याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई कर रहा है.

प्रधानमंत्री को एक्ट का करना चाहिए बचाव- ओवैसी

असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने अपने ट्विटर हैंडल पर पीएम मोदी को लिखा खत भी शेयर किया है. खत में उन्होंने लिखा है कि- ‘ मैंने प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट के बारे में पीएमओ को लिखा है. सुप्रीम कोर्ट इस कानून की वैधता (वर्शिप एक्ट 1991) को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई कर रहा है. जिसपर ओवैसी ने केंद्र सरकार से अपना रुख साफ करने को कहा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को वर्शिप एक्ट 1991 अधिनियम का बचाव करना चाहिए, क्योंकि यह भारत की विविधता को बनाए रखता है.’

भारत की  विविधता की रक्षा करता है वर्शिप एक्ट- ओवैसी

Asaduddin Owaisi

असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने आगे कहा कि- संसदीय कानून की संवैधानिकता की रक्षा करना कार्यपालिका का कर्तव्य है. ओवैसी ने कहा कि- यह वर्शिप एक्ट संसद में पारित होकर कानून बना था. जिसमें कहा गया था कि 15 अगस्त 1947 को जो पूजा स्थल जिस स्वरूप में हैं, वो वैसे ही रहेंगे. इस प्रावधान के पीछे मुख्य मकसद भारत की विविधता और बहुलवाद की रक्षा करना था.

ओवैसी ने आगे कहा, “कट ऑफ डेट 15 अगस्त 1947 थी. इस दिन भारत को आजादी मिली थी. तब संसद का यही इरादा था कि स्वतंत्र भारत उन धार्मिक विवादों में ना फंसे, जिससे समाज में विभाजन हो. जिसकी वर्शिप एक्ट 1991 रक्षा करता है.

 

ये भी पढ़ें- Mallikarjun Kharge कांग्रेस के अगले राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रतिद्वंदी शशि थरूर को 7 गुने के बड़े अंतर से हराया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *