May 2, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Mallikarjun Kharge कांग्रेस के अगले राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रतिद्वंदी शशि थरूर को 7 गुने के बड़े अंतर से हराया

0
Congress President Mallikarjun Kharge

Congress President Mallikarjun Kharge: कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव का रिजल्ट आ गया है. चुनाव में मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) अपने साथी शशि थरूर (Shashi Tharoor) को भारी अंतर से हराने में कामयाब रहे. इसी के साथ कांग्रेस को मल्लिकार्जुन खड़गे के रुप में नया अध्यक्ष मिल गया है. जीत के बाद से ही खड़गे को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.

बता दें कि मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) के पक्ष में कुल 7897 वोट पड़े थे. वहीं, शशि थरूर के पक्ष में महज 1072 वोट ही पड़ सके. अध्यक्ष पद के लिए कुल 68 बूथ केंद्रों पर 9800 कांग्रेस प्रतिनिधियों को वोटिंग करनी थी. इसी के साथ कांग्रेस के इतिहास में मल्लिकार्जुन दूसरे गैर गांधी राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे. बता दें कि इससे पहले सीताराम केसरी गैर गांधी परिवार से कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके हैं.

शशि थरूर ने खड़गे को दी शुभकामनाएं

मल्ल्किार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनते ही कांग्रेस मुख्यालय के बाहर उनकी जीत का जश्न मनाया गया. वहीं, साथी कांग्रेस नेता सचिन पायलट और तारिक अनवर समेत अन्य उन्हें बधाई देने के लिए पहुंचने लगे है. वहीं, अध्यक्ष चुनाव में उनके प्रतिद्वंदी रहे शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने भी खड़गे को जीत की बधाई दी है.

शशि थरूर ने ट्वीट करते हुए कहा कि- “ये काफी सम्मान और बड़ी जिम्मेदारी की बात है. मैं खड़गे जी के लिए उनके इस काम में सफलता की कामना करता हूं.” बता दें कि खड़गे ने नामांकन के अंतिम दिन 30 सिंतबर को कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव लड़ने का ऐलान किया था. जिसके बाद कांग्रेस के दिग्विजय सिंह ने अपने कदम पीछे खींच लिया था.

आपके नेतृत्व में जारी रहेगा कांग्रेस का संघर्ष- प्रियंका गांधी

वहीं, कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने अध्यक्ष बनने पर मल्ल्किार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) को बधाई दी है. प्रियंका ने ट्वीट करते हुए कहा कि- “भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष बनने पर श्री मल्ल्किार्जुन खड़गे जी को हार्दिक शुभकामनाएं.

मुझे पूरा विश्वास है कि राजनीतिक जीवन में आपका जमीनी अनुभव भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की विचारधारा को मजबूती देगा. उन्होंने आगे लिखा कि- आपके नेतृत्व में संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए कांग्रेस अपना संघर्ष जारी रखेगी.” बता दें कि कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी खड़गे के घर पहुंचकर उन्हें बधाई दी है.

राहुल  ने भी दी खड़गे को जीत की बधाई

वहीं, दूसरी ओर भारत जोड़ो यात्रा पर निकले कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भी मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) को जीत की बधाई दी है. राहुल ने ट्वीट करते हुए कहा कि- पार्टी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को जीत पर बधाई. इस ऐतिहासिक जिम्मेदारी को संभालने के जा रहे खड़गे जी का व्यापक अनुभव और वैचारिक प्रतिबद्धता पार्टी के बहुत काम आने वाली है.

ये भी पढ़ें- आंध्र प्रदेश पहुंची Rahul Gandhi की भारत जोड़ो यात्रा, 11 नवंबर को चारमीनार पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे राहुल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *