April 25, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

आंध्र प्रदेश पहुंची Rahul Gandhi की भारत जोड़ो यात्रा, 11 नवंबर को चारमीनार पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे राहुल

0
Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra

Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) का आज 42वां दिन है. कल मंगलवार को यात्रा कर्नाटक से होते हुए आंध्र प्रदेश में प्रवेश कर गई. जहां आज राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आंध्र प्रदेश के अलरु विधानसभा क्षेत्र से अपने पदयात्रा की शुरुआत की है. राज्य में यात्रा शुरु करने से पहले राहुल ने चत्रगुडी स्थित हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की. इस दौरान राहुल गांधी के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय लोग रहें.

21 अक्टूबर तक आंध्र प्रदेश में रहेगी यात्रा

बता दें कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कन्याकुमारी से 7 सिंतबर को भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) की शुरुआत की थी. जो आज 42वें दिन आंध्र प्रदेश पहुंच गई है. जो आंध्र प्रदेश के विभिन्न जिलों और विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेगी. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राज्य में 21 अक्टूबर तक यात्रा रहने वाली है. इस दौरान राहुल गांधी के साथ कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता यात्रा में पूरे जोश के साथ शामिल रहेंगे. उन्होंने कहा कि- सबसे बड़ी बात यह है कि भारत जोड़ो यात्रा में स्थानीय लोग काफी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं.

चारमीनार पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे राहुल

Rahul Gandhi

वहीं, तेलंगाना के कांग्रेस प्रभारी मणिकम टैगोर ने बताया की राज्य में भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) 23 अक्टूबर को प्रवेश करेगी. जो राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में 7 नवंबर तक राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए गुजरेगी. वहीं, दिपावली के अवसर पर राज्य में 25 और 26 अक्टूबर को यात्रा को विश्राम दिया जाएगा.

जिसके अगले दिन 27 अक्टूबर को मक्थाल से फिर यात्रा की शुरुआत होगी. खबरों की माने तो 11 नवंबर को राहुल गांधी की यात्रा हैदराबाद शहर में होगी जहां वह चारमीनार पर राष्ट्रीय ध्वज को फहराने का कार्यक्रम किया जाएगा. राज्य में यात्रा पूरा करने के बाद राहुल गांधी महाराष्ट्र के लिए रवाना होंगे.

यात्रा में शामिल होने के लिए उद्धव और शरद को निमंत्रण

उद्धव ठाकरे शरद पवार

बता दें कि तेलंगाना के बाद राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) महाराष्ट्र में प्रवेश करेगी. जिसको लेकर कांग्रेस नेताओं ने अभी से तैयारियां करनी शुरु कर दी है. वहीं, रिपोर्ट्स की माने तो महाराष्ट्र में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के साथ उनकी यात्रा में उद्धव ठाकरे और एनसीपी प्रमुख शरद पवार शामिल हो सकते हैं.

खबरों के मुताबिक कांग्रेस का एक वरिष्ठ प्रतिनिधिमंडल ने उद्धव ठाकरे और शरद पवार से मुलाकात कर उन्हें यात्रा में शामिल होने का निमंत्रण दिया है. जिसे उन्होंने स्वीकार भी किया है. यदि ऐसा होता है तो राहुल की इस यात्रा में पहली बार विपक्ष का कोई बड़ा नेता उनके साथ होगा.

यह भी पढ़ें : दो दिनों के गुजरात दौरे पर प्रधानमंत्री Narendra Modi, गांधीनगर में किया डिफेंस एक्सपो 2022 का उद्घाटन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *