April 29, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

टी20 वर्ल्ड कप से पहले रोहित शर्मा का बड़ा बयान, बताया किस प्लान के साथ उतरेगी टीम इंडिया

0
Rohit Sharma

Rohit Sharma Interview: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World cup 2022) की शुरुआत हो चुकी है. अभी क्वालीफाइंग राउंड के मुकाबले चल रहे हैं. सुपर-12 राउंड के मुकाबले 22 अक्टूबर को खेले जायेंगे. भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 23 अक्टूबर को चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ करेगी. उससे पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने एक इंटरव्यू में टीम के प्लान के बारे में काफी कूछ बताया है. इस दौरान उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए हैं.

वर्ल्ड कप में कप्तानी करना गर्व की बात

बीसीसीआई ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के इंटरव्यू का एक विडियो अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. विडियो में रोहित कई अहम् मुद्दों पर बातचीत करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान उन्होंने वर्ल्ड कप में टीम की कप्तानी करने को अपने लिए गर्व की बात बतायी है. और वो इसको लेकर काफी उत्साहित है. रोहित ने कहा,

जब भी विश्व कप होता है तो खिलाड़ी काफी उत्साहित होते हैं. यह बड़ा टूर्नामेंट है, लेकिन हम इस पर ज्यादा बात नहीं करते हैं. इससे हमें अपने प्लान पर अमल करने में मदद मिलती है.

दूसरी बार ट्राफी जीतने पर रहेगी नजर

Rohit Sharma

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने इंटरव्यू में टूर्नामेंट में टीम के प्लान को लेकर बोलते हुए कहा कि, भारतीय टीम 2 लगातार घरेलु सीरीज जीत कर आ रही है. हालाँकि, ऑस्ट्रेलिया की कंडिशन काफी अलग है. कई खिलाड़ी यहाँ पहली बार खेलने आए हैं. इसके लिए हमने मेहनत की है. हम दूसरी बार विश्व कप जीतना चाहते हैं. लेकिन उसके लिए हमें कई सारी चीजें सही करनी होंगी. फिलहाल इतना आगे के बारे में नहीं सोच रहे हैं. हम एक एक मैच जीतकर आगे बढ़ेंगे.

भारत-पाक हमेशा रहेगा अहम

Rohit Sharma

इंटरव्यू के दौरान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से भारत-पाक (IND vs PAK) मैच को लेकर भी सवाल पूछे गए. इसका जवाब देते हुए रोहित ने कहा कि इन दोनों टीमों के बीच होने वाले मुकाबले हमेशा अहम रहेंगे. उन्होंने कहा, इस मैच को देखने के लिए फैंस बड़ी संख्या में आते हैं. माहौल उत्साह से भरा होता है. भारत के लिए यह मैच जरूरी है. इसी के साथ भारत अपने अभियान की शुरुआत करेगा, लेकिन हम कोशिश कर रहे हैं कि दबाव हम पर न बने. हमारा ध्यान इस बात पर है कि एक खिलाड़ी के रूप में हमारा क्या काम है और हमें क्या करने की जरूरत है.

यह भी पढ़ें : बारिश में धुला भारत और न्यूजीलैंड का अभ्यास मैच, दोनों टीमों की तैयारियों को लगा झटका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *