April 26, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

अतीक की हत्या के बाद बढ़ाई जाएगी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा, सीएम और डिप्टी सीएम के सभी सार्वजनिक कार्यक्रम रद्द

0
Yogi Adityanath

Yogi Adityanath security: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की सुरक्षा बढाई जाएगी. प्रयागराज में लाइव कैमरे के सामने माफिया अतीक और उसकी हत्या होने के बाद यह फैसला लिया गया है. बता दें कि अभी तक सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को जेड प्लस सिक्योरिटी मिली हुई है. रिपोर्ट्स के अनुसार सीएम की सुरक्षा घेरे को प्रदेश के साथ ही बाहर भी बढ़ाया जाएगा.

कर्नाटक में भी बढ़ाई जाएगी सुरक्षा

https://twitter.com/TimesNow/status/1647854553906421760?s=20

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ओर से स्टार प्रचारक बनाया गया है. कर्नाटक में सीएम योगी की रैली के लिए प्रत्याशियों में काफी ज्यादा डिमांड है. वहीं, इस बीच प्रदेश में हुए हलिया घटनाक्रम को देखते हुए प्रशासन को सीएम योगी की सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई है. जिसे ध्यान में रखते हुए उनकी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने का निर्णय लिया गया है.

सीएम और डिप्टी सीएम का सार्वजनिक कार्यक्रम रद्द

CM Yogi Adityanath Deputy CM Keshav Prasad Mauy Brajesh Pathak

गौरतलब है कि कल रविवार 18 अप्रैल को माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या कर दी गई. जिसके बाद से सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) लगातार बैठके कर रहे हैं. इस बीच आज एक बार फिर सीएम ने अधिकारियों के साथ लखनऊ में बड़ी बैठक की. इसमें राज्य की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया.

इसके साथ ही सीएम योगी के साथ-साथ दोनों डिप्टी सीएम के सारे सार्वजनिक कार्यक्रम फिलहाल के लिए रद्द करने का फैसला किया गया. वहीं, राज्य से बाहर दौरे के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा अतिरिक्त सुरक्षा दस्ता तैनात करने का फैसला लिया गया है.

 

ये भी पढ़ें- Atiq Ahmed Story: प्रयागराज का माफिया अतीक जो अब अतीत बन गया, एक क्लिक में जानें उसके आतंक के दुनिया की सारी कुंडली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *