April 26, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Helicopter Crashed: अरुणाचल में भारतीय सेना का चीता हेलीकॉप्टर क्रैश, हादसे में कर्नल बीबी रेड्डी और मेजर जयंत की मौत

0
Cheetah helicopter crash of Indian Army in Arunachal Pradesh

Indian Army Helicopter Crashed: अरुणाचल प्रदेश में भारतीय वायुसेना का चीता हेलीकॉप्टर क्रैश (Helicopter Crashed) हो गया है. प्रदेश के मंडला पहाड़ी इलाके के पास यह दुर्घटना घटी है. हादसे में दोनों पायलटों की मौत हो गई है. बता दें कि यह हेलीकॉप्टर सेन्गे से मिसामारी की ओर उड़ रहा था.

 

हादसे में दोनों पायलटों की मौत

वेस्ट कामेंग जिले के एसपी बी.आर.बोमारेड्डी ने बताया कि हेलीकॉप्टर हादसे (Helicopter Crashed) में दोनों पायलट की मौत हो गई है. मारे गए पायलटों की पहचान लेफ्टिनेंट कर्नल बीबी रेड्डी और मेजर जयंत के रूप में हुई है. दोनों पायलटों का शव दुर्घटना स्थल से बरामद कर लिया गया है. इसके साथ ही शवों को निकट के अस्पताल जाया जाएगा, जहां पर अंतिम कार्रवाई की जाएगी.

पायलट और को- पायलट की खोज जारी

गुवाहाटी के जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत ने खबर (Helicopter Crashed) की पुष्टि करते हुए बताया था कि- अरुणाचल प्रदेश के बोमडिला के पास एक ऑपरेशनल सॉर्टी उड़ा रहे आर्मी एविएशन चीता हेलीकॉप्टर का आज सुबह करीब 09:15 बजे एटीसी से संपर्क टूटने की सूचना मिली थी.

इसके साथ ही हेलीकॉप्टर के बोमडिला के पश्चिम में मंडला के पास दुर्घटनाग्रस्त (Helicopter Crashed) होने की भी खबर है. क्रैश हुए हेलीकॉप्टर में पायलट और को-पायलट मौजूद थे.

 

हाल ही में अरुणाचल हुआ था हेलीकॉप्टर क्रैश

आपको बता दें कि इससे पहले भी पिछले साल अक्टूबर महीने में भी सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त (Helicopter Crashed) हुआ था. जिसमें कुल 5 लोगों की जान चली गई थी. घटना के बाद एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया था कि सेना का एक उन्नत हल्का हेलीकॉप्टर (ALH) दो पायलट समेत पांच सैन्य कर्मियों को लेकर 22 अक्टूबर की सुबह नियमित उड़ान पर था. इस दौरान करीब 10 बजकर 43 मिनट पर तुतिंग कस्बे से लगभग 25 किलोमीटर दूर मिगिंग गांव के पास वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.

ये भी पढ़ें- नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित हो सकते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, समिति के उपनेता असले तोजे ने बताया सबसे भरोसेमंद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *