Indian Army Helicopter Crashed: अरुणाचल प्रदेश में भारतीय वायुसेना का चीता हेलीकॉप्टर क्रैश (Helicopter Crashed) हो गया है. प्रदेश के मंडला पहाड़ी इलाके के पास यह दुर्घटना घटी है. हादसे में दोनों पायलटों की मौत हो गई है. बता दें कि यह हेलीकॉप्टर सेन्गे से मिसामारी की ओर उड़ रहा था.
हादसे में दोनों पायलटों की मौत
Condolences to the families of Lt Col VVB Reddy & Major Jayanth A, the crew of the Army Cheetah helicopter that crashed near Bomdila, Arunachal Pradesh today. pic.twitter.com/ISXXF7u0UL
— Shiv Aroor (@ShivAroor) March 16, 2023
वेस्ट कामेंग जिले के एसपी बी.आर.बोमारेड्डी ने बताया कि हेलीकॉप्टर हादसे (Helicopter Crashed) में दोनों पायलट की मौत हो गई है. मारे गए पायलटों की पहचान लेफ्टिनेंट कर्नल बीबी रेड्डी और मेजर जयंत के रूप में हुई है. दोनों पायलटों का शव दुर्घटना स्थल से बरामद कर लिया गया है. इसके साथ ही शवों को निकट के अस्पताल जाया जाएगा, जहां पर अंतिम कार्रवाई की जाएगी.

पायलट और को- पायलट की खोज जारी
An Army Aviation Cheetah helicopter flying an operational sortie near Bomdila, Arunachal Pradesh was reported to have lost contact with the ATC at around 09:15am today. It is reported to have crashed near Mandala, West of Bomdila. Search parties have been launched: Lt Col… https://t.co/DZmOie1Yon
— ANI (@ANI) March 16, 2023
गुवाहाटी के जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत ने खबर (Helicopter Crashed) की पुष्टि करते हुए बताया था कि- अरुणाचल प्रदेश के बोमडिला के पास एक ऑपरेशनल सॉर्टी उड़ा रहे आर्मी एविएशन चीता हेलीकॉप्टर का आज सुबह करीब 09:15 बजे एटीसी से संपर्क टूटने की सूचना मिली थी.
इसके साथ ही हेलीकॉप्टर के बोमडिला के पश्चिम में मंडला के पास दुर्घटनाग्रस्त (Helicopter Crashed) होने की भी खबर है. क्रैश हुए हेलीकॉप्टर में पायलट और को-पायलट मौजूद थे.
हाल ही में अरुणाचल हुआ था हेलीकॉप्टर क्रैश
#Arunachal : An Indian Army Aviation Advance Light Helicopter (Weapon Systems Integrated) – ALH WSI based at Likabali (Assam) crashed at general area Migging (South of Tuting in Arunachal Pradesh) at 1043 hours on 21 October 2022. @ProAssam (1/4) pic.twitter.com/NbljoiGB2V
— Tezpur Buzz™ (@TezpurBuzz) October 22, 2022
आपको बता दें कि इससे पहले भी पिछले साल अक्टूबर महीने में भी सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त (Helicopter Crashed) हुआ था. जिसमें कुल 5 लोगों की जान चली गई थी. घटना के बाद एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया था कि सेना का एक उन्नत हल्का हेलीकॉप्टर (ALH) दो पायलट समेत पांच सैन्य कर्मियों को लेकर 22 अक्टूबर की सुबह नियमित उड़ान पर था. इस दौरान करीब 10 बजकर 43 मिनट पर तुतिंग कस्बे से लगभग 25 किलोमीटर दूर मिगिंग गांव के पास वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.