April 28, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

माफी मांगने को लेकर मचे हंगामे के बीच राहुल ने थोड़ी चुप्पी, कहा- सरकार के 4 मंत्री लगा रहे हैं आरोप, सदन में देना चाहता हूं जवाब

0
Rahul Gandhi

Rahul Gandhi attack on BJP: लंदन में दिए गए भाषण को लेकर मचे रार के बीच आज राहुल गांधी (Rahul Gandhi) लोकसभा पहुंचे. यहां उन्होंने लोकसभा की कार्यवाही में भाग भी लिया. लेकिन कांग्रेस और बीजेपी के बीच चल रही ठकराव को लेकर आज भी सदन की कार्यवाही स्थगित हो गई.

हालांकि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला से मुलाकत की और कहा कि यदि उन्हें कल मौका मिला तो वह सदन के सामने अपनी बात को जरूर रखेंगे.

मैं सदन में बोलना चाहता हूं- राहुल गांधी

संसद की कार्यवाही स्थगित होने के बाद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) एक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. राहुल ने कहा कि-” आज मेरे पहुंचने के 1 मिनट बाद सदन को स्थगित कर दिया गया. कुछ दिन पहले जो मैंने सदन में नरेंद्र मोदी और अडानी जी के रिश्ते पर जो भाषण दिया उसे सदन की कार्रवाई से हटा दिया गया.”

उन्होंने (Rahul Gandhi)  कहा कि- “उस भाषण में ऐसी कोई चीज नहीं थी जो सार्वजनिक रिकॉर्ड में ना हो. अगर भारतीय लोकतंत्र काम कर रहा होता तो मैं संसद में बोल पाता. वास्तव में आप जो देख रहे हैं वह भारतीय लोकतंत्र की परीक्षा है.”

उम्मीद है कल बोलने का मौका मिलेगा- राहुल गांधी

Rahul Gandhi

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि- “मुझे उम्मीद है कि मुझे कल संसद में बोलने की अनुमति दी जाएगी. मुख्य सवाल यह है कि मोदी और अडानी के बीच क्या संबंध है? मोदी सरकार अडानी के मुद्दे से डरी हुई है, और यह सारी कवायद इस बुनियादी सवाल से ध्यान भटकाने के लिए है.”

राहुल गांधी ने कहा कि- “सरकार के 4 मंत्रियों ने मेरे ऊपर सदन में आरोप लगाया है तो मेरा हक है कि मैं सदन में अपनी बात रखूं. आज मेरे आने के बाद ही सदन को स्थगित कर दिया गया और मुझे लगता है कि ये मुझे कल भी सदन में बोलने नहीं देंगे. ये पूरा मामला अडानी के मुद्दे से ध्यान भटकाने का है.”

क्या है पूरा मामला?

Parliament Budget Session

गौरतलब है कि लंदन दौरे के दौरान राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में भाषण दिया था. जिसमें उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए तमाम आरोप लगाए थे. जिसपर बीजपे ने उनके बयान को भारतीय लोकतंत्र की शर्मनाक घटना करार देते हुए उनसे उनके बयान के लिए सार्वजनिक रुप से माफी मांगने की मांग कर रही है.

Opposition March

बीजेपी नेताओं का कहना है कि सदन के सदस्य और कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने लंदन में भारत का अपमान किया है. राहुल की सदस्यता खत्म करने की भी बात कही. वहीं, कुछ नेता राहुल पर देशद्रोह का मुकदमा चलाने की बात कर रहे हैं.

वहीं, दूसरी ओर विपक्ष बीजेपी पर संसद सत्र नहीं चलने का बहाना बता रही है. विपक्ष ने सरकार पर सीबीआई-ईडी के दुरुपयोग करने, अडानी और हिडनबर्ग रिपोर्ट और जेपीसी जांच की मांग को लेकर अड़ा हुआ है. जिसको लेकर संसद सत्र के आज चौथे दिन भी दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित करना पड़ा.

 

ये भी पढ़ें- ‘देख तेरे संसार की हालत क्या हो गई भगवान, कितना बदल गया इंसान’, महबूबा मुफ्ती ने शिवलिंग पर जल चढ़ाकर लगाया मंदिर का चक्कर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *