May 5, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज खेला जाएगा वनडे सीरीज का पहला मुकाबला, जाने कब और कहाँ देखे मैच

0
IND vs AUS 1st ODI

IND vs AUS 1st ODI: चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से जीत हासिल करने के बाद भारतीय टीम की नजर अब 17 दिसम्बर से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के ऊपर रहेगी. सीरीज का पहला मुकाबला (IND vs AUS 1st ODI) शुक्रवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.

पिछली बार 2019-20 में खेली गयी सीरीज में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया था. जबकि 2018-19 में भारत को 3-2 से हार मिली थी. ऐसे में दोनों देशों के बीच इसबार भी कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा.

वर्ल्ड कप की तैयारियों की होगी शुरुआत

IND vs AUS 1st ODI

यह सीरीज दोनों ही टीमों के लिए भारत में इस साल होने वाले वनडे विश्वकप की तैयारियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. दोनों ही टीमें खिताब की प्रबल दावेदार हैं. विश्वकप को ध्यान में रखते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम इस सीरीज में कोई कसर नहीं छोड़ेगी. पेट कमिंस की गैरमौजूदिगी में टीम की कप्तानी स्टीव स्मिथ के हाथों में हैं. स्मिथ के पास भारत में कप्तानी करने का अच्छा ख़ासा अनुभव है और उन्होंने आखिरी 2 टेस्ट में अपना कौशल दिखाया है.

भारत की बात करें तो, पहले मैच (IND vs AUS 1st ODI) में टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) किसी पारिवारिक कारण से उपलब्ध नहीं होंगे. जबकि, मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर चोट की वजह से पूरे सीरीज से बाहर हो गए हैं. कप्तानी की जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या के कन्धों पर है. जबकि, सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, विराट कोहली, रविंद्र जडेजा जैसे स्टार खिलाड़ी काफी समय बाद एकसाथ नजर आयेंगे.

कब और कहाँ खेला जाएगा मैच

IND vs AUS 1st ODI

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला (IND vs AUS 1st ODI) शुक्रवार, 17 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयनुसार दोपहर के 1:30 बजे से खेला जाएगा. टॉस 1 बजे होगा जबकि पहली गेंद 1:30 बजे डाला जाएगा.

इस चैनल पर प्रसारित होगा मैच

IND vs AUS 1st ODI

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के लाइव प्रसारण का अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है. ऐसे में इस पहले मैच (IND vs AUS 1st ODI) का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी+हॉटस्टार एप पर उपलब्ध रहेगी.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

IND vs AUS 1st ODI

भारत :  शुभमन गिल, इशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल/कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक.

ऑस्ट्रेलिया:  ट्रैविस हेड, डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशाने, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, मिचेल मार्श/मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स केरी, सीन एबॉट, एडम ज़म्पा, मिशेल स्टार्क.

यह भी पढ़ें : RCB के ट्राफी नहीं जीत पाने को लेकर विराट कोहली ने दी प्रतिक्रिया, कहा- सिर्फ ट्राफी जीतना ही सब कुछ नहीं, हमारे पास…..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *