May 14, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

केंद्र सरकार लेगी बड़ा फैसला, जल्द सोने की कीमतों में आएगी गिरावट!

0
Gold Rate

Gold Rate

Gold Rate: अगर आप सोना खरीदने का मन बना रहे हैं तो आप के लिए खुशखबरी है, दरअसल खबरें हैं कि जल्द ही सोने की कीमतों में गिरावट होने वाली है। जी हां केंद्र सरकार ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से भारी मात्रा में सोना इंपोर्ट करने की अनुमति दे दी है। इस खबर के सामने आते ही ये कहा जाने लगा है कि सोने की कीमतों में गिरावट हो सकती है। बता दें कि फ्री ट्रेड एग्रीमेंट के तहत सरकार ने यह फैसला लिया है।

गोल्ड के आभूषणों में एक फीसदी की रियायत आएगी

Also Read: ‘Bahrat Jodo Yatra’ के बाद ‘Bharat Nyay Yatra’ निकालेगी कांग्रेस, जानें क्या है मकसद?

दरअसल फ्री ट्रेड एग्रीमेंट के तहत रियायती शुल्क पर यूएई से गोल्ड आयात होगा। वैसे देश में सोना का अधिकांश आयात ही होता है। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा अधिकृत ज्वैलर्स बैंकों को यूएसई से गोल्ड इंपोर्ट करने की मंजूरी दी है जिसकी वजह से सरकार द्वारा इंपोर्ट टैक्स में 1 फीसदी की रियायत देने से गोल्ड के आभूषणों की कीमतों में कमी आएगी।

2023-24 में 140 टन सोना इंपोर्ट

भारत में साल 2023-24 में 140 टन सोना इंपोर्ट करने के लिए एक फीसदी शुल्क लाभ (Duty Advantage) देने का फैसला लिया गया है। रेवेन्यू डिपार्टमेंट ने पिछले दिनों नोटिफिकेशन जारी कर कहा था कि ट्रैरिफ रेट कोटा का लाभ उठाने के लिए प्राप्त मानदंड निधार्रित किए गए हैं। खबरों की माने तो अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण ने इंडिया इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज के जरिये पात्र ज्वैलर्स को इसकी सूचना दी है।

140 टन सोने का होगा आयात

व्यापार समझौते के तहत यूएई ने टैरिफ रेट कोटा के बदले भारत को गोल्ड ज्वैलरी के एक्सपोर्ट में जीरो ड्यूटी मार्केट एक्सेस देना का ऑफर किया है, जब की पहले इंपोर्ट ड्यूटी 5 प्रतिशत थी और 2022-23 में 110 टन और साल 2023-24 में 140 टन सोना का आयात तय है। सोने के इंपोर्ट को धीरे-धीरे बढ़ाकर अगले 5 साल में 200 टन किया जाएगा। ट्रेड एक्सपर्ट का कहना है कि “अब इंडियन इंपोर्टर 15 फीसदी के बजाए 14 फीसदी टैक्स देकर यूएई से सोना का आयात कर सकते हैं।”

 

Also Read: बिहार में कांग्रेस ने अपनाई 2024 चुनाव के लिए यह रणनीति, अखिलेश प्रसाद बोले गठबंधन बरकरार रहेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *