April 25, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

कॉमेडियन बस्सी पर केस दर्ज,सुप्रीम कोर्ट की याचिकाकर्ता को फटकार-आपके पास कुछ बेहतर करने के लिए नही है काम

0
case on bassi

Case on Bassi: स्टैंड अप कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्सी (Anubhav Singh Bassi) पर वकीलों के भावनाओं को आहात करने का आरोप लगाते हुए एक वकील ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में एक याचिका दायर की थी जिसकी सुनवाई सोमवार (17 जुलाई) को हुई लेकिन सुप्रीम कोर्ट के जस्टिक ने सुनवाई करने से इनकार करते हुए याचिककर्ता को कहा ‘क्या आपके पास कुछ काम करने के लिए नही है’. याचिकाकर्ता ने कहा कि कॉमेडियन (Comedian) ने वकीलों पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है.

क्या था पूरा मामला

case on bassi

याचिका में दावा किया गया है कि अमेजन प्राइम (Amazon Prime) के ‘बस कर बस्सी’ (Bas Kar Bassi) शो में अनुभव बस्सी ने न्यायपालिका और कानून से जुड़े लोगों को नकारात्मक तरीके से पेश किया है. उन्होंने कहा कि शो में बस्सी ने न्यायापालिका, कानून के पेशे और वकीलों को बदनाम किया गया है.

इस मामले की सुनवाई जस्टिस एसके कौल और जस्टिस सुधांशु धुलिया (Justice Sudhanhu Dhuliya) की बेंच कर रही थी और इस मामले पर कोर्ट ने कहा, “यह क्या है? हम किसी स्टैंड-अप कॉमेडी शो के खिलाफ इस पर सुनवाई क्यों करें? कुछ बेहतर लेकर आओ.” कोर्ट ने कहा कि बाकी वकील अपना ख्याल खुद रख लेंगे. आपको पूरी कम्यनिटी की फिक्र करने की जरूरत नहीं है. आप अपना ख्याल रखें. आप कहते हैं कि आप 20 सालों से प्रैक्टिस कर रहे हैं. ये अनुच्छेद 32 (Article 32) का मामला नहीं है. यह टिप्पणी करते हुए कोर्ट ने याचिका खारिज कर दी.

वकील को सुप्रीम कोर्ट का आदेश

case on bassi

कोर्ट ने फटकार के बाद याचिकाकर्ता को कहा, ‘मुझे यूट्यूब पर ‘बस कर बस्सी’ नाम का एक वीडियो मिला और मैंने देखा कि बस्सी (Anubhav Singh Bassi) ने अधिवक्ताओं, न्यायिक प्रणाली को अपमानित किया है।’ इस पर पीठ ने कहा कि  ऐसी चीजों का ध्यान रखने के लिए अन्य लोग भी हैं और वकील को अपनी चिंता करनी चाहिए.

यह भी पढ़े : एल्विश यादव की एंट्री से बदलेगा बिग बॉस के घर का माहौल, अभिषेक मल्हान को मिल सकती है मदद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *