May 11, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

आरोपों की जांच होने तक पद से दूर रहेंगे Brij Bhushan Sharan Singh, पहलवानों ने अनुराग ठाकुर के साथ मुलाकात के बाद वापस लिया धरना

0
Vinesh Phogat accuses Brij Bhushan Sharan Singh of sexual harassment

Wrestlers Protest:  विवादों में घिरे कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) जांच पूरी होने तक अपने पद पर नहीं रहेंगे. केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और पहलवानों के शुक्रवार को हुई बैठक के बाद ये फैसला लिया गया है. इसके साथ ही जंतर मंतर पर बुधवार (18 जनवरी) से शुरू हुए प्रदर्शन को पहलवानों ने फिलहाल के लिए वापस ले लिया है.

वहीं, भारतीय ओलंपिक संघ ने यौन शोषण के आरोपों में घिरे बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) और भारतीय कुश्ती संघ के खिलाफ जांच के लिए सात सदस्यीय समिति का गठन किया है.

जांच होने तक पद से हटेंगे बृजभूषण- खेलमंत्री

आपको बता दें कि आरोपो के बाद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) ने कल शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा खुलासा करने की बात कही थी. इस बीच प्रदर्शन कर रहे पहलवान खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) से मिलने पहुंच जाते हैं.

वहीं, इससे पहले खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने बृजभूषण शरण सिंह को मीडिया के सामने आने और बयानबाजी करने से बचने की सलाह दी थी. जिसके बाद उन्होंने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस को रद्द कर दिया. वहीं, बैठक में खिलाड़ियों ने खेल मंत्री के सामने अपनी बातों को रखी. जिसके बाद उन्होंने यह कहा कि- आईएओ द्वारा बनाई गई जांच समिति के जांच किए जाने तक वह अपने पद से हटे रहेंगे.

पहलवानों ने वापस लिया धरना

वहीं, खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) से हुई मुलाकात के बाद प्रदर्शन में शामिल पहलवान बजरंग पुनिया (Bajrang Punia) ने कहा कि- केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने हमारी मांगों को सुना और उचित जांच का आश्वासन दिया है. मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं और हमें उम्मीद है कि निष्पक्ष जांच होगी, इसलिए हम विरोध वापस ले रहे हैं.

गौरतलब है कि पिछले बुधवार से भारतीय पहलवान जंतर-मंतर पर भारतीय कुश्ती संघ और संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए उनपर यौन शोषण जैसा गंभीर आरोप लगाया है.

जांच के लिए 7 सदस्यीय टीम का गठन

भारतीय कुश्ती महासंघ और पहलवानों के बीच जारी विवाद में भारतीय ओलंपिक संघ ने जांच के लिए सात सदस्यीय समिति का गठन किया है. जो भारतीय कुश्ती संघ और बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ लगे यौन शोषण के आरोपों का जांच करेगी.

इस कमेटी में मैरी कॉम, डोला बनर्जी, अलकनंदा अशोक, योगेश्वर दत्त, सहदेव यादव और दो अधिवक्ताओं के नाम शामिल हैं. समिति के सदस्य और भारतीय भारोत्तोलन महासंघ के अध्यक्ष सहदेव यादव ने कहा कि- ”हम बैठेंगे और सबकी बात सुनेंगे और आरोपों को देखने के बाद निष्पक्ष जांच करेंगे. हम निष्पक्ष न्याय देने की कोशिश करेंगे.”

 

ये भी पढ़ें- Rajasthan Congress Crisis : अशोक गहलतो ने कोरोना से कि पायलट की तुलना, बदले में सचिन ने पूछा- रगड़ाई में कोई कमी रह गई है क्या?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *