Virat Kohli को लेकर दिग्गज ब्रायन लारा ने दिया बड़ा बयान, कहा- बतौर खिलाड़ी उनकी काफी इज्जत करता हूँ लेकिन ……

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और विश्व क्रिकेट के महान बल्लेबाजों में से एक विराट कोहली (Virat Kohli) पिछले काफी समय से फॉर्म की तलाश में जूझ रहे हैं. एक समय पर शतकों का अंबार लगाने वाले विराट को अपना आखिरी शतक लगाए हुए लगभग 3 सालों का समय बीत चूका है. जिसके कारण उन्हें काफी आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा है जबकि कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने उनके सपोर्ट में भी अपनी बात रखी है. विराट (Virat Kohli) को सपोर्ट करने वालों में एक नया नाम वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बलेबाज ब्रायन लारा का भी जुड़ गया है.
ब्रायन लारा ने विराट कोहली के लिए कही बड़ी बात
इंग्लैंड दौरे पर बेहद ही निराशाजनक प्रदर्शन के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) फिलहाल आराम पर है. हालाँकि इस महीने के अंत में होने वाली एशिया कप में उनकी वापसी तय मानी जा रही है. इस बीच वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा ने उनको लेकर एक बड़ी बात कही है.
लारा ने स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट विमल कुमार को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘मैं विराट कोहली (Virat Kohli) की खिलाड़ी के तौर पर रिस्पेक्ट करता हूं, लेकिन देखिए, वह इससे भी बेहतर खिलाड़ी के तौर पर वापसी करेंगे. वह इस समय काफी चीजें सीख रहा होगा. आप उन्हें खत्म नहीं मान सकते हो’ इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई पूर्व दिग्गज रिकी पोंटिंग ने भी विराट के सपोर्ट में अपने विचार रखे थे.
शानदार फॉर्म में चल रही है भारतीय टीम
खराब फॉर्म के कारण विराट कोहली को खेल के तीनो फॉर्मेट में कप्तानी से भी हाथ धोना पड़ा. जिसके बाद रोहित शर्मा को टीम का नियमित कप्तान बनाया गया. रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया शानदार फॉर्म में चल रही है.
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में मिली जीत के बाद टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज में भी वनडे और टी20 सीरीज में फतह हासिल की है. अब टीम का अगला लक्ष्य यूएई में खेला जाने वाला एशिया कप के ऊपर रहेगा. एशिया कप के जरिये भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप की अपनी तैयारियों को भी पुख्ता करने की तरफ देखेगी.
यह भी पढ़ें : जिम्बाब्वे ने वनडे सीरीज को भी किया अपने नाम, सिकंदर रजा बने फिर से हीरो