जिम्बाब्वे ने वनडे सीरीज को भी किया अपने नाम, सिकंदर रजा बने फिर से हीरो

ZIM vs BAN 2nd ODI: जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के अनुभवी ऑलराउंडर सिकंदर रजा अभी अपने करियर के सबसे शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. बांग्लादेश के खिलाफ जारी लिमिटेड ओवर की सीरीज में वो एक के बाद एक कमाल का प्रदर्शन अर्ते जा रहे हैं. रविवार को हरारे में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले (ZIM vs BAN 2nd ODI) में वो एकबार फिर से टीम के लिए संकटमोचक बनकर सामने आये और अपनी टीम को 5 विकेट की एक शानदार जीत दिला दी. इसी जीत के साथ जिम्बाब्वे ने सीरीज में 2-0 की अजय बढ़त बना ली.
बांग्लादेश ने खड़ा किया था 290 रनों का स्कोर
टी20 सीरीज में 2-1 की हार और पहला वनडे मुकाबला गवाने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट टीम के लिए यह मैच (ZIM vs BAN 2nd ODI) करो या मरो जैसा था. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करे उतरी मेहमान टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 290 रनों का स्कोर खड़ा किया. बांग्लादेश के लिए इस मुकाबले में कप्तान तमीम इकबाल (50) के अलावा महमुदुल्लाह (80*) अर्धशतकीय पारी खेली. वही शांतो ने 31 और आसिफ हुसैन ने 41 रनों का योगदान दिया. जिम्बाब्वे के लिए रजा ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए.
सिकंदर रजा ने जड़ा लगातार दुसरा शतक
ZIM vs BAN 2nd ODI: लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम की शुरुआत एकबार फिर से अच्छी नहीं हो पायी. टीम ने अपना पहला विकेट 1 रनों के कुल योग पर ही गवां दिया. 49 रनों तक जाते-जाते टीम के 4 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए थे. उसके बाद क्रीज पर बल्लेबाजी करने आये पिछले मैच के शतकवीर सिकंदर रजा से टीम को एकबार फिर से बड़ी उम्मीद थी. उन्होंने अपनी टीम को बिलकुल भी निराश नहीं किया और लगातार दुसरा शतक लगाते हुए टीम को 5 विकेट से एक बेहतरीन जीत दिला दी.
रजा ने 117 रनों की नाबाद पारी खेली. इस दौरान कप्तान रेजिस चकाब्वा ने भी उनका शानदार साथ निभाया. चकाब्वा ने केवल 75 गेंदों पर 102 रन बनाए और रजा के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 201 रनों की साझेदारी निभायी. टोनी मुनयोंगा 16 गेंदों पर 30 रन बनाकर नाबाद रहे.
यह भी पढ़ें : स्पिन के जाल में उलझ कर रह गयी मेजबान वेस्टइंडीज, टीम इंडिया ने 4-1 से किया सीरीज पर कब्जा