May 11, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Box Office: नहीं चला कंगना का जादू , बॉक्स ऑफिस पर पिट गई तेजस

0
Tejas

Tejas

Box Office: कंगना रनौत की फिल्म ‘तेजस’ बीते दिन यानी शुक्रवार 27 अक्टूबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. कंगना की इस फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस से मिक्स्ड रिव्यू मिला है. फिल्म में कंगना ने एक IAF फाइटर पायलट का रोल प्ले किया है. कंगना को अपनी इस फिल्म से काफी उम्मीदें थीं लेकिन ‘तेजस’ ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर काफी ठंडी साबित हुई, फिल्म को पहले दिन थिएटर्स में मुश्किल से ऑडयंस नसीब हुई।

कंगना रनौत की ‘तेजस’ का पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल हो गया है. फिल्म को पहले दिन थिएटर्स में बेहद कम फुटफॉल मिला है और इसकी शुरुआती बेहद खराब रही है. तेजस की कमाई देखकर इसके बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा टिकने के आसार कम है. फिलहाल सभी की निगाहें वीकेंड पर टिकी हुई हैं। अगर ‘तेजस’ की कमाई में शनिवार और रविवार को तेजी नहीं आई तो कंगना की फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट में ‘तेजस’ भी शामिल हो जाएगी.

इस फिल्म में कंगना रनौत आपको तेजस गिल नाम की लड़की का किरदार निभाते दिखेंगी ,तेजस जाबाज है,समझदार है और अड़ियल भी, मुस्किलें सुलझाना तो उसके बाएं हाथ का खेल है। भारत पर हमेशा ही आंतकियों का खतरा रहता है। ऐसे में एक दिन इंजीनियर के रूप में पाकिस्तान गया भारत का स्पाई पकड़ा जाता है. इसको बचाने के लिए भारतीय एजेंस काम कर रही है. इस बीच तेजस उसे बचाने का जिम्मा अपने सिर लेती है. स्पाई के पास भारत के अयोध्या में बने राम मंदिर में होने वाली बड़ी अनहोनी की खबर है जासूस की जान देश के लिए कीमती है. लेकिन उसे बचा पाना आसान बात नहीं है. पर तेजस ने अगर इरादा कर लिया तो उसे कोई नहीं रोक सकता।

फिल्म की कहानी

कहानी सुनने में भले ही अच्छी या ठीक लग रही हो, लेकिन इसे पर्दे पर ढंग से उतारने में मेकर्स नाकाम रहे हैं.इस मूवी में एक्टिंग से लेकर एडिटिंग VFX, डायलॉग, कंसिस्टेंसी हर चीज की दिक्कत है. फिल्म के फर्स्ट हाफ को देखकर लग रहा है कि कंगना रनौत एक्टिंग करना ही भूल गई हैं. तेजस गिल के रोल में कंगना ने मेहनत की है ये दिखता है, पर सिर्फ कॉम्बैट ट्रेनिंग में, फिल्म बहुत आगे-पीछे दौड़ती है. तेजस को छोड़कर इसके सारे किरदार फीके हैं, मूवी के सीन्स देखते हुए लगता है कि डायरेक्टर सर्वेश मेवाड़ा इसे बनाते हुए खुद ही भूल जा रहे थे कि एक किरदार कब क्या कर रहा है. एक सीन में एक बात हो रही है और दूसरे सीन में वो बात बदल जा रही है.

कलेक्शन रिव्यु

‘तेजस’ ने अपनी रिलीज के पहले दिन 1.25 करोड़ का कलेक्शन किया
सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक तेजस रिलीज के दूसरे दिन 1.50 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है. हालांकि ये अनुमानित आंकड़े हैं ऑफिशियल नंबर्स आने के बाद इनमें थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है.

वैसे सिनेमाघरों में  फिल्मों का ऑप्शन मौजूद है

फुकरे 3 से लेकर गणपत, मिशन रानीगंज और यारियां 3 सिनेमाघरों में चल रही हैं. वहीं रिलीज के 50 दिन बाद भी जवान बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है. इतनी फिल्मों की भीड़ के बीच कंगना की तेजस को कमाई करना काफी चैलेंजिंग है.
एक के बाद एक कंगना की पिक्चर का पीटना यह साबित कर रहा है कि लोग कंगना को अब कुछ अलग करते देखना चाहते हैं, लगातार नारी सशक्तिकरण जैसी किरदार को देख दर्शक ऊब चुके अपनी निज़ीज़िन्दगी में भी कंगना आये दिन किसी न किसी विवाद से सुर्खियों में बनी रहती हैं।

 

Also Read: Elvish Yadav से 1 करोड़ रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *