April 25, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

पंजाब के बठिंडा में जारी किया हाई अलर्ट पर, मिली बड़ी अनहोनी की सूचना

0
Bomb Blast Threat

PUNJAB : पंजाब में अमृतसर के गोल्डन टेंपल के पास हेरिटेज स्ट्रीट मे 6 और 8 मई को कम क्षमता वाले धमाके के बाद से ही पंजाब पुलिस इसकी छानबीन में लगी हुई थी इस बीच पंजाब के बठिंडा में बम धमाकों की धमकी (Bomb Blast Threat) दी गई है। धमकी देने वालों ने राजनेताओं, व्यापारियों और अन्य अधिकारियों को भेजी 6 चिट्ठियों में दावा किया है कि 7 जून को धमाके करेंगे और सारा सामान भेजा जा चुका है

अब भगवान ही इसे बचा सकते हैं। चिट्ठी (Bomb Blast Threat) मिलने के बाद से पंजाब पुलिस (Punjab Police) हाई अलर्ट पर है। एसएसपी गुरनीत सिंह ने जानकारी दी है कि चिट्ठियाँ पोस्ट के जरिए भेजी गई हैं। एक चिट्ठी हाथ से लिखी गई है जबकि बाकी फोटो कॉपी हैं।

अब भगवान ही बचाएगा इन जगहों को

Bomb Blast Threat

इन धमकी भरे पत्रों (Bomb Blast Threat) में उन दस स्थानों के नाम का भी लिखा गया है जहाँ बम धमाके करने की धमकी दी गई है। पत्र के अनुसार इनमें किला, रेलवे स्टेशन, आदेश अस्पताल, सचिवालय के पास एसएसपी कार्यालय, बठिंडा जेल, आईटीआई फ्लाईओवर, मित्तल मॉल, नई कार पार्किंग, निरंकारी भवन और किसान धरना स्थल पर ब्लास्ट किए जाएँगे। पत्र में लिखा है कि धमाके के लिए जरूरी सामान पहुँचा दिए गए हैं और बठिंडा को अब भगवान ही बचा सकता है।

थानों में जारी किया हाई अलर्ट

Bomb Blast Threat

खत (Bomb Blast Threat) में ये भी लिखा गया कि अमृतसर में हुए ब्लास्ट तो सिर्फ ट्रेलर थे फिल्म अब होगी। इस धमकी भरे पत्र को लेकर एसएसपी सिंह ने कहा कि पत्र लिखने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और पुलिस जल्द ही इस पत्रों को भेजने वालों को गिरफ्तार कर लेगी।

SSP गुरनीत सिंह ने जिले भर के थानों को हाई अलर्ट जारी कर दिया है। पुलिसकर्मियों को चप्पा-चप्पा खंगालने के निर्देश दिए गए हैं। हर इलाके में गाड़ी और संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग की जा रही है। लोगों से भी अपील की गई है कि संदिग्ध व्यक्ति या सामान मिलने पर इसकी सूचना पुलिस को दें।

अमृतसर में बीते दिनों हुआ था धमाका

Bomb Blast Threat

Bomb Blast Threat : गौरतलब है कि बीते 6 और 8 मई को पंजाब के अमृतसर में कम क्षमता वाले धमाके हुए थे। दोनों धमाके गोल्डन टेंपल के पास हेरिटेज स्ट्रीट मे हुए थे। पहले धमाके में करीब 6 लोग घायल हुए थे। शुरुआत में इसे रेस्टोरेंट की चिमनी में हुआ ब्लास्ट बताया जा रहा था। लेकिन बाद में घटनास्थल से कुछ संदिग्ध चीजें बरामद होने पर पुलिस ब्लास्ट के एंगल से जाँच कर रही है।

 

यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री मोदी एक बार फिर विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता चुने गए, इन शक्तिशाली देशों के प्रतिनिधि टॉप 5 में भी नहीं बना पाए जगह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *