April 27, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

दिल्ली को एकतरफा अंदाज में हराकर प्लेऑफ में पहुंची चेन्नई, गायकवाड और कोनवे बने जीत के हीरो

0
DC vs CSK

DC vs CSK : IPL 2023 के 67वें मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 77 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया. इस जीत के साथ ही सीएसके ने प्लेऑफ में भी अपनी जगह पक्की कर ली है. वही दिल्ली के लिए सीजन का दुखद अंत हुआ.

मैच (DC vs CSK) में पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट पर 223 रनों का पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया. जवाब में दिल्ली की टीम 9 विकेट पर 146 रन ही बना सकी.

गायकवाड और कोनवे की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

DC vs CSK

DC vs CSK : टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई और रुतुराज गायकवाड और डेवोन कोनवे की सलामी जोड़ी ने ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई. दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 14.3 ओवर में 141 रनों की विशाल साझेदारी निभायी. गायकवाड 50 गेंदों पर 79 रन बनाकर पहले विकेट के रूप में आउट हुए.

वही कोनवे ने 52 गेंदों पर 87 रनों की पारी खेली. इसके बाद शिवम दुबे ने 9 गेंदों पर 22 और रविन्द्र जडेजा ने 7 गेंदों पर 20 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेल टीम को 200 रनों के पर पहुंचा दिया. एमएस धोनी 4 गेंदों पर 5 रन बनाकर नाबाद रहे.

वार्नर की कप्तानी पारी भी नहीं आई टीम के काम

DC vs CSK

DC vs CSK : विशाल से लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली के बल्लेबाजों ने शुरुआत से ही हथियार डाल दिए. कप्तान वार्नर एक छोर से कप्तान डेविड वार्नर ने अकेले ही लड़ाई जारी रखा. वही दूसरे छोर से बल्लेबाजों का आना जाना लगा रहा और अंत में वार्नर भी 58 गेंदों पर 86 रन बनाकर चलते बने.

वार्नर के अलावा अक्षर पटेल और यश ढुल ही दहाई के आंकडें को पार कर पाए. यश ने 14 और अक्षर ने 15 रन बनाए. चेन्नई की तरफ से दीपक चाहर ने सबसे अधिक 3 विकेट चटकाए.

यह भी पढ़ें : IPL 2023: जोस बटलर के नाम दर्ज हुआ आईपीएल का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *