April 16, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

गुजरात के खिलाफ आरसीबी के लिए नॉकआउट मुकाबला, जानें कब और कहाँ देखा मैच

0
RCB vs GT

RCB vs GT : IPL 2023 के ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला रविवार को रॉयल चेलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस (RCB vs GT) के बीच खेला जायेगा. और रोमांच का स्तर इस कदर है कि लीग के आखिरी मैच तक प्लेऑफ में पहुंचने वाली सभी टीमों का पता नहीं चल सकेगा. आपको बता दें कि गुजरात की टीम प्लेऑफ के लिए पहले ही अपनी जगह पक्की कर चुकी है. वही, आरसीबी के लिए यह नॉकआउट मुकाबला होने वाला है.

आरसीबी के लिए करो या मरो का मुकाबला

RCB vs GT

ऐसे में आरसीबी की टीम जो कि प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए बेताब है, वो जानती है कि गुजरात टाइटंस के खिलाफ (RCB vs GT) अंतिम लीग मैच में जीत दर्ज करने के लिए उन्हें क्या करने की जरूरत है. विराट कोहली फिर से अपनी पुराने फॉर्म में लौट आए हैं.

विराट ने हैदराबाद के खिलाफ खेले गए पिछले मुकाबले में शानदार शतक लगाया था और टीम को एक बड़ी जीत दिलाई थी.  ऐसे में टीम को उनसे एक और ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी. वही  कप्तान फाफ डुप्लेसिस अभी तक 600 से अधिक रन बनाकर ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे चल रहे है और आगे बढ़कर टीम नेतृत्व कर रहे हैं.

मुंबई के पास भी रहेगा मौका

RCB vs GT

आरसीबी को इस करो या मरो वाले मैच (RCB vs GT) में अपने इन दोनों सलामी बल्लेबाजों से फिर से अच्छी शुरुआत की उम्मीद होगी. आरसीबी की टीम बेहतर नेट रन रेट के कारण अंक तालिका में  मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स से आगे चौथे स्थान पर है. इन तीनों टीमों के पास 14-14 अंक हैं.

आपको बता दें कि मुंबई को अपने आखिरी मैच में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना करना है और उसके पास भी आरसीबी की तरह अपने अंको की संख्या 16 तक पहुंचाने का मौका है. ऐसे में अगर आरसीबी की टीम गुजरात टाइटंस से हार जाता है तो फिर उसकी प्लेऑफ में खेलने की संभावना लगभग समाप्त हो जाएगी.

आरसीबी के मध्यक्रम की लेनी होगी जिम्मेदारी

RCB vs GT

RCB vs GT : आरसीबी के लिए उपरी क्रम के बल्लेबाज तो शानदार प्रदर्शन कर रहे है  लेकिन मध्य क्रम की बल्लेबाजी उनके लिए समस्या का कारण बनी हुई है. ऐसे में यदि गुजरात की टीम शुरू में विकेट लेने में सफल रहती है तो आरसीबी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज और वायने पर्नेल आरसीबी के लिए अच्छी भूमिका निभा रहे हैं लेकिन उनका सामना बेहतरीन फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया और कप्तान पंड्या से होगा. जो कि उनके लिए बिलकुल आसान नहीं रहने वाला है.

गुजरात से पार पाना नहीं रहेगा आसान

RCB vs GT

RCB vs GT : वही बात अगर गुजरात की करें तो, हार्दिक पंड्या की अगुवाई में गुजरात ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है और उसकी टीम लगातार दूसरे साल खिताब जीतने की दौड़ में आगे बनी हुई है. गुजरात की टीम 13 मैचों में 18 अंक लेकर लीग चरण में अपना पहला स्थान पक्का कर चुकी है.

ऐसे में आत्मविश्वास से भरी हुई गुजरात को हराना आरसीबी के लिए काफी मुश्किल रहने वाला है. गुजरात की बल्लेबाजी तो शानदार फॉर्म में चल ही रही है. साथ ही अनुभवी मोहम्मद शमी, राशिद खान और मोहित शर्मा की मौजूदगी में गुजरात टाइटंस का गेंदबाजी आक्रमण भी बेहद मजबूत नजर आ रहा है

हाई स्कोरिंग मुकाबले की रहेगी उम्मीद

RCB vs GT

बैंगलोर और गुजरात (RCB vs GT) के बीच यह मुकाबला एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम के 7:30 बजे से खेला जाएगा. यहाँ की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों के लिए मददगार रहती है. छोटी बाउंड्री होने के कारण इस मैदान पर ढेरों रन बनते हैं. ऐसे में फैन्स को दोनों टीमों के बीच एक हाई स्कोरिंग मुकाबले की उम्मीद रहेगी.

इस चैनल पर प्रसारित होगा मैच

इस मुकाबले (RCB vs GT) को यदि आप टेलीविजन पर देखना चाहते है तो स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क का रुख कर सकते हैं. स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न चैनल इस मुकाबले का सीधा प्रसारण करेंगे. इसके अलावा अगर आप मोबाईल या डिजिटल माध्यम पर यह मुकाबला देखना चाहते हैं तो आप Jio Cinema एप पर फ्री में देख सकते हैं. इस प्लेटफ़ॉर्म पर आपको पंजाबी, भोजपुरी और तमिल समेत कई अन्य भाषा में कॉमेंट्री भी सुनने को मिलेगी

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

RCB vs GT

रॉयल चेलेंजर्स बैंगलोर : विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, अनुज रावत, ब्रेसवेल, शाहबाज अहमद, वेन पार्नेल, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, कर्ण शर्मा.

गुजरात टाइटंस : शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, यश दयाल, मोहित शर्मा.

यह भी पढ़ें : IPL 2023: जोस बटलर के नाम दर्ज हुआ आईपीएल का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *