April 27, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

ब्रिटिश सासंद बॉब ब्लैकमैन ने बीबीसी डॉक्यूमेंट्री को बताया घटिया पत्रकारिता का उदाहरण, इस बात से जताई सहमति

0
Bob Blackman on BBC documentary

BBC Documentary: विवादित बीबीसी डॉक्यूमेंट्री ‘इंडिया : द मोदी क्वेश्चन’ (BBC Documentary) को लेकर अभी भी विवाद जारी है. फिलाहल यह मामला कोर्ट तक भी पहुंच चुका है. अब इसपर ब्रिटिश सांसद बॉब ब्लैकमैन ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.

कंजरवेटिव पार्टी के नेता बॉब ब्लैकमैन ने बीबीसी द्वारा पीएम मोदी पर बनाई गई डॉक्यूमेंट्री (BBC Documentary) को प्रोपेगेंडा बताते हुए घटिया पत्रकारिता करार दिया. गौरतलब है कि भारत सरकार ने भी डॉक्यूमेंट्री को प्रोपेगेंडा बताते हुए उसपर रोक लगा दी थी.

‘घटिया पत्रकारिता का उदाहरण है डॉक्यूमेंट्री’

ब्रिटिश सांसद बॉब ब्लैकमैन ने कहा कि- “तथाकथित बीबीसी डॉक्यूमेंट्री (BBC Documentary) जो प्रोपेगेंडा वीडियो ज्यादा लगती है. जो, नरेंद्र मोदी पर सीएम और फिर पीएम के रूप में हमला करने के साथ-साथ घटिया पत्रकारिता का एक शर्मनाक उदाहरण है. डॉक्यूमेंट्री को बीबीसी द्वारा कभी भी प्रसारित ही नहीं किया जाना चाहिए था.”

बॉब ने कहा कि- “ये डॉक्‍यूमेंट्री ‘सभी महत्‍वपूर्ण तथ्‍यों’ को नहीं दिखाती है, जो भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने 2002 के दंगों के संबंध में नरेंद्र मोदी के खिलाफ दावों की जांच की. इस जांच के दौरान कोर्ट ने पाया कि उनके खिलाफ कोई सबूत मौजूद नहीं है.”

कोर्ट में कोई सबूत नहीं- बॉब ब्लैकमैन

BBC Documentary

बॉब ब्लैकमैन ने आगे कहा कि- “ये डॉक्यूमेंट्री  (BBC Documentary) बीबीसी की निगरानी में एक बाहरी संगठन द्वारा बनाई गई थी. यह सच्चाई से बहुत दूर है, इसे बनाते वक्त गुजरात दंगों के कारणों को विस्तार से नहीं देखा गया और इस तथ्य पर ध्यान नहीं दिया कि सुप्रीम कोर्ट ने मोदी के खिलाफ सभी दावों की पूरी तरह से जांच की और पाया कि आरोपों का समर्थन करने के लिए एक भी सबूत नहीं है.”

डॉक्यूमेंट्री में सिर्फ एक बात से सहमत- बॉब ब्लैकमैन

सांसद बॉब ब्लैकमैन ने कहा कि- “बीबीसी ब्रिटिश सरकार का अंग नहीं है. मुझे लगता है कि यह बेहद खेदजनक है क्योंकि ऐसा लगता है जैसे बीबीसी का ब्रिटेन-भारत संबंधों को बाधित करने का कोई एजेंडा था. इस प्रोपेगेंडा वीडियो  (BBC Documentary)  में मैं जिस एक बात से सहमत हूं, वह अंतिम टिप्पणी थी जिसमें कहा गया था कि नरेंद्र मोदी और भाजपा सरकार शायद अगली बार और उसके बाद फिर से चुनकर सत्ता में आएंगे.”

‘भारत दुनिया की अग्रणी अर्थव्यवस्था की राह पर’

Narendra Modi

बॉब ब्लैकमैन ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि- “यह देखते हुए कि ब्रिटिश सरकार, भारत को एक मजबूत मित्र और एक मजबूत सहयोगी मानती है और दोनों देश एक व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहे थे. इस प्रक्रिया को बाधित करने वाली कोई भी बात (BBC Documentary) अत्यंत खेदजनक है.”

ब्रिटिश सांसद ने कहा कि- “भारत सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को बदलने के लिए पीएम मोदी के तहत एक उल्लेखनीय काम किया है और यह दुनिया की अग्रणी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर है.”

 

ये भी पढ़ें- ग्लोबल बिजनेस समिट को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, 200 से अधिक उद्योगपति लेंगे हिस्सा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *