May 9, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

ग्लोबल बिजनेस समिट को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, 200 से अधिक उद्योगपति लेंगे हिस्सा

0
PM Narendra Modi will address Global Business Summit

Global Business Summit 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली के होटल ताज पैलेस में इकोनॉमिक टाइम्स ग्लोबल बिजनेस समिट (Global Business Summit) को संबोधित करेंगे. यह कार्यक्रम देर शाम होने की उम्मीद है. दो दिवसीय यह शिखर सम्मेलन 17-18 फरवरी को आयोजित किया जा रहा है. बता दें कि प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने कार्यक्रम की जानकारी दी है.

200 से अधिक उद्योगपति लेंगे हिस्सा

पीएमओ के मुताबिक ग्लोबल बिजनेस समिट-2023 (Global Business Summit) का थीम ‘मजबूती, प्रभाव, प्रभुत्व’ है. सम्मेलन की मेजबानी हर साल ‘द टाइम्स समूह’ करता है. यह विचारकों, नीति निर्माताओं, शिक्षाविदों और कॉर्पोरेट प्रमुखों को एक साझा मंच पर लाएगा. इसमें प्रमुख आर्थिक चुनौतियों को समाधान प्रदान करने पर जोर दिया जाएगा. इस शिखर सम्मेलन में 200 से अधिक उद्योगपति 40 सत्रों को संबोधित करते हुए अपनी बातों को रखेंगे.

समिट में शामिल होंगे देश के बड़े उद्योगपति

Global Business Summit

पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा ग्लोबल बिजनेस समिट (Global Business Summit) में केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर, रेलवे, संचार और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव भी शामिल होंगे. समिट में देश सभी बड़े उद्योगपति भी शामिल होंगे और सत्रों को संबोधित करेंगे.

गौरतलब है कि इससे पहले कल गुरुवार को पीएम मोदी ने दिल्ली में आदि महोत्सव (Aadi Mahotsav) का उद्धाटन किया था. जिसका आयोजन दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 16 से 27 फरवरी तक चलेगा. महोत्सव में 28 राज्यों से आए 500 कलाकार हिस्सा ले रहे हैं. जिसमें आदिवासी संस्कृति, व्यंजन, शिल्पकारी का प्रदर्शन भी की जा रही है. इसके साथ ही आदिवासी कारिगरों द्वारा तैयार किए गए कपड़ों की प्रदर्शनी भी की जा रही है.

 

ये भी पढ़ें- विवादों के बीच बागेश्वर धाम पहुंचे मनोज तिवारी, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मुलाकात कर गाया भजन, झूम उठे श्रद्धालु

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *