May 5, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

विवादों के बीच बागेश्वर धाम पहुंचे मनोज तिवारी, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मुलाकात कर गाया भजन, झूम उठे श्रद्धालु

0
Manoj Tiwari reached Bageshwar Dham

Manoj Tiwari Meet Dhirendra Shastri: बीजेपी सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) विवादों के बीच बागेश्वर धाम पहुंचे हैं. यहां उन्होंने बागेश्वर धाम के पिठाधेश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) से मुलाकत की और मंच से भोजपुरी में भजन भी गाया. इस दौरान वहां प्रख्यात भजन गायक अनूप जलोटा (Anoop Jatola) भी मौजूद थे.

मनोज के भजन पर झूम उठे श्रद्धालु

बता दें कि इन दिनों मध्यप्रदेश के छतरपुर में स्थित बागेश्वर धाम में इन दिनों धार्मिक महाकुंभ चल रहा है, जिसमें शामिल होने गुरुवार को बीजेपी सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) पहुंचे थे. बागेश्वर धाम के महाकुंभ में पहुंचे मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.

जिसमें वह दरबार के मंच पर भजन गाते दिख रहे हैं. तो वहीं,उनके गीत पर श्रद्धालु थिरकते दिख रहे हैं. मनोज तिवारी के साथ ही भजन गायक अनूप जलोटा (Anoop Jatola) भी बागेश्वर धाम पहुंचे थे. उन्होंने भी अपने भजनों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध किया और बागेश्वर धाम के कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री से भेंट कर उनका आशीष लिया.

हिंदू राष्ट्र बनाने का किया समर्थन

मनोज तिवारी

इस अवसर पर मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) के बयान ‘भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने’ का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि-पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सत्य सनातन को आगे बढ़ाते रहें, हिंदू राष्ट्र पर उनके विचार बेहद ही अच्छे हैं. बता दें कि बागेश्वर धाम में विश्वकल्याण और हिंदू राष्ट्र की मनोकामना के लिए नव कुंडिया अन्नपूर्णा महायज्ञ किया जा रहा है. जिसमें, शामिल होने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं.

विवादों को लेकर आए थे चर्चा में

Dhirendra Krishna Shastri

दरअसल धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) उस समय अचानक चर्चाओं में आ गए. जब वह नागपुर में आयोजित कथा में पहुंचे थे. इस बीच नागपुर की संस्था अंध श्रद्धा उन्मूलन समिति ने धीरेंद्र शास्त्री को उन्हें उनके मंच पर आकर चमत्कार करने का चैलेंज किया और 30 लाख की चुनौती दी थी.

जिसे बागेश्वर सरकार ने अस्वीकार करते हुए दो दिन पहले ही कथा समाप्त करके वापस लौट आए थे. उसके बाद से ही वह लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. बता दें कि मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) से पहले 13 फरवरी को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamal Nath) भी बागेश्वर धाम पहुंचे थे, जहां उन्होंने पंडित धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात की थी.

 

ये भी पढ़ें- योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ का नाम बदलने को लेकर दिया ये जवाब, कहा- मैं आज भी वही हूं जो, 2017 से पहले था. जानें पूरा मामला?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *