May 10, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

भाजपा ने किया थाना घेराव, तृणमूल कांग्रेस नेता शेख शाहजहां की गिरफ्तारी की रखी मांग

0
sukanta_majumdar

sukanta_majumdar

West Bengal: गुरुवार को पश्चिम बंगाल में भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस नेता शेख शाहजहां की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बशीरहाट थाना का घेराव कर अभियान चलाया है। बता दें कि आज से 6 दिन पहले संदेशखाली में ईडी पर हमला हुआ था। अब तक इस मामले में तृणमूल नेता शेख शाहजहां को गिरफ्तार नहीं किया गया है। इसके विरोध में भाजपा ने पुलिस थाने का घेराव किया है। इस घेराव के बाद से नजात थाने से 1 किलोमीटर पहले तक धारा 144 को लागू किया गया है।

सुकांत मजूमदार के नेतृत्व में चला अभियान

थाना घेराव को लेकर अभी भी हंगामा जारी है। यह अभियान बीजेपी के सुकांत मजूमदार के नेतृत्व में बुलाया गया था। जब उन्होंने थाने की तरफ अपने कदम बढ़ाए तब सुकांत को बीच में ही रोक दिया गया। सुकांत मजूमदार वे उनके समर्थकों ने बैरिकेड तोड़ने का भी प्रयास किया। इस बीच हाथापाई शुरू हो गई, रैलिंग उखाड़ी गई। इसके बाद जब बीजेपी के प्रदर्शन को रस्ते में रोकने का प्रयास किया गया तब अफरा-तफरी का माहौल सा मच गया और पुलिस के साथ धक्का-मुक्की भी हुई।

धारा 144 की वजह से जुलूस को रोका गया

Also Read: केंद्र सरकार के बाद राज्य सरकार ने बंद किया मदरसा शिक्षकों का मानदेय, जानें क्या है पूरा मामला?

पुलिस के मुताबिक धारा 144 लागू है इसलिए जुलूस को रोका गए था। लेकिन सुकांत मजूमदार ने इस पर खेद जताते हुए कहा था कि ‘आखिर इतनी देर बाद अचानक से धारा क्यों लागू की गई?’ सुकांत ने पुलिस से पूछा, ‘मैं मानता हूं कि 1 किमी पहले से धारा 144 लागू है तो 20 से 25 किमी बैरिकेड क्यों?’ पुलिस ने दावा किया ‘यह चेकिंग के लिए है।’ लेकिन सुकांत हैं कि इस पर विश्वास करने से माना कर रहें हैं। उनका कहना है कि भाजपा कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है।

चूड़ी तोड़ दी, साड़ी खींची और बहुत परेशान करते हैं

सुकांत ने आगे कहा, ‘144 का कोई केस नंबर थोड़ी है, ना ही कोई नोटिस दिया गया है। कॉलेज वे स्कूल तो खुले हैं। फिर कैसे धारा 144 लागू हो सकती है।’ इस बीच एक महिला बीजेपी कार्यकर्ता ने दावा किया कि ‘पुलिस ने उनकी चूड़ी तोड़ दी, साड़ी तक खींची उन्हें बहुत परेशान किया जा रहा है।’ सुकांत ने महिला कार्यकर्ता को ‘पुलिस के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराने की सलाह दी है।’

 

Also Read: Ram Mandir: कांग्रेस ने ठुकराया राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का न्योता, बीजेपी ने दिया करारा जवाब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *