April 26, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

दिल का दौरा पड़ने से BJP नेत्री और टिक-टॉक स्टार Sonali Phogat का निधन, कुछ साल पहले फार्म हाउस में मिला था पति का शव

0
Sonali Phogat

Sonali Phogat Death: बीजेपी (BJP) नेत्री और टिकटॉक स्टार रही सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) का निधन हो गया है. वह 42 वर्ष की थी. सोमवार की रात वह अपने स्टाफ के साथ गोवा गई हुई थीं. इस बीच अचानक उनकी तबीयत खराब होने लगी और दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई. सोनाली फोगाट टिक-टॉक स्टार और टीवी जगत के मशहूर रियलटी शो बिग-बॉस सीजन 14 की कंटेस्टेंट भी रह चुकी थीं.

आदमपुर विधानसभा से लड़ा था चुनाव

Sonali Phogat

टिकटॉक के जरिए फेमस होने के बाद सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) ने बीजेपी ज्वाइन किया था, जिसके बाद पार्टी ने साल 2019 में हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में उन्हें आदमपुर विधानसभा सीट से टिकट दिया था, हांलाकि सोनाली को चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था. बता दें कि सोनाली की एक बेटी है. जो सोनाली के मौत की सूचना पर उनका परिवार गोवा के लिए रवाना हो गया है. साल 2016 में सोनाली के पति संजय फोगाट भी फार्म हाउस में मृत मिले थे

बयानों को लेकर रही चर्चा में

Sonali Phogat

सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) अक्सर अपने बयानों को लेकर भी सुर्खियों में रहती थी. विधानसभा चुनाव के दौरान उनके सामने कुलदीप बिश्नोई ने आदमपुर से चुनाव लड़ा था. जहां दोनों एक- दूसरे के खिलाफ बयानों को लेकर चर्चाओं में बने रहते थे. हालांकि हालही में दोनों की मुलाकात भी हुई थी दोनों ने एक-दूसरे से बातचीत कर आपसी गिले-शिकवे दूर किए थे. सोनाली ने 27 अगस्त को कार्यकर्ताओं की मीटिंग बुलाई थी. अपनी मौत से कुछ घंटे पहले रात को उन्होंने फेसबुक पर अपनी फोटो अपलोड की थी. जिस पर सोनाली ने लिखा था कि ऑलवेज रेडी, दबंग लेडी, रियल बॉस लेडी.

https://www.instagram.com/p/ChkUbMDBhFe/?utm_source=ig_web_copy_link

एंकरिंग से की थी करियर की शुरुआत

Sonali Phogat
सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) ने अपने करियर की शुरुआत साल 2006 में एंकरिंग से की थी. वह हिसार दूरदर्शन के लिए एंकरिंग किया करती थीं, जिसके दो साल बाद उन्होंने भाजपा ज्वाइन कर विधानसभा का चुनाव लड़ा. सोनाली पंजाबी और हरियाणवी फिल्में और म्यूजिक वीडियोज में भी काम कर चुकी थी. उन्होंने साल 2019 में आई फिल्म ‘छोरियां छोरों से कम नहीं होती’ में काम किया था. बिग बॉस के दौरान उन्होंने खुलासा किया था कि उनके पति के निधन के बाद बहुत से लोगों ने उनका मानसिक उत्पीड़न करने की कोशिश की थी. उस दौरान वह काफी अकेली पड़ गई थीं.

यह भी पढ़ें- Rahul Gandhi या फिर कोई बाहरी होगा कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष?, अशोक गहलोत ने दिया यह सुझाव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *