April 26, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बंगले को लेकर अब हुआ इतना बड़ा खुलासा कि जान कर आप भी रह जाएंगे दंग

0
Arvind Kejriwal

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) हर दिन कुछ न कुछ नए मामलों में मीडिया सुर्खिया बटोरते रहते हैं। अब एक नया मामला उनके बंगले से जुड़ा हुआ है। खुद को आम आदमी कहने वाले और कभी गाड़ी-बँगला नहीं लेने की बात कहने वाले  अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के बँगले को लेकर लगातार नए नए खुलासे हो रहे हैं।

अब एक खुलासे में पता चला है कि सीएम केजरीवाल के मुख्यमंत्री आवास में एक-दो नहीं, बल्कि 15 बाथरूम हैं और हर बाथरूम को सजाने-सँवारने में एक-एक लाख रुपए खर्च किए गए हैं।

10 लाख से अधिक रकम सिर्फ सैनिट्री फिटिंग पर खर्च

न्यूज चैनल टाइम्स नाऊ नवभारत की ‘शीशमहल’ के नाम से किए गए ऑपरेशन में इसका खुलासा किया है। इस ऑपरेशन के 2 पार्ट है। जिसमें दिखाया गया है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास में 10 लाख से अधिक रकम सिर्फ सैनिट्री फिटिंग पर खर्च की गई।

चैनल के मुताबिक, सीएम केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के आवास में बिजली के विभिन्न सामान पर 2.58 करोड़ रुपए, किचन एवं अप्लायंस पर 1.10 करोड़ रुपए, इंटीरियर डेकोरेशन (वुडेन फ्लोर, वुडन डोर और यूपीवीसी डोर पर) पर 11.30 करोड़ रुपए, हॉट वॉटर जनरेटर पर 25 लाख रुपए और सुपीरियर कंसल्टेंसी (सिर्फ बताने के लिए) के लिए एक करोड़ रुपए खर्च किए गए।

केजरीवाल ने बड़ी चालाकी से खर्च किये गए हैं पैसे

Arvind Kejriwal

इसके अलावा सीएम के सरकारी आवास के रेनोवेशन के लिए जो 45 करोड़ रुपए  खर्च किए गए, उन पैसों को  पाँच हिस्सों में आवंटित किया गया था। रेनोवेशन के लिए किसी तरह का टेंडर भी नहीं निकाला गया था। नियम के मुताबिक, सरकारी काम के लिए अगर 10 करोड़ रुपए से अधिक की रकम की जरूरत होती है तो उससे जुड़ी फाइल वरिष्ठ अधिकारियों के पास जाती हैं।

पर यहां बड़ी ही चलाकी से पैसों को खर्च किया गया इसमें पहली बार 7.92 करोड़ रुपए, दूसरी बार 1.64 करोड़ रुपए, तीसरी बार 9 करोड़ रुपए, चौथी बार 8.17 करोड़ रुपए और पाँचवीं बार 9.34 करोड़ रुपए आवंटित किए गए। चूँकि, हर बार रकम 10 करोड़ रुपए से कम है, इसलिए टेंडर निकालने की जरूरत नहीं पड़ी।

मीडिया ऑपरेशन में हुआ बड़ा खुलासा

Arvind Kejriwal

अपने ऑपरेशन के पहले पार्ट में टाइम्स नाऊ नवभारत ने खुलासा किया था कि AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कोरोना काल के दौरान दिल्ली स्थित अपने सरकारी बँगले के सौंदर्यीकरण पर लगभग 44.78 करोड़ रुपए खर्च कर दिए। यानी, बने-बनाए बँगले को चमकाने और उसे सुंदर बनाने के लिए इतने रुपए फूँक दिए गए।

इसके अलावा CM आवास में 8-8 लाख रुपए के पर्दे लगाए गए। केवल पर्दों पर ही 1 करोड़ रुपए खर्च कर दिए गए। कुल 23 पर्दों का ऑर्डर दिया गया था, जिनमें से कुछ अभी लगने बाकी हैं और कुछ लगाए दिए गए हैं।
शुरुआत में 8 पर्दे लगाए गए, जिनकी कीमत 45 लाख रुपए थी।

दूसरे चरण में 15 पर्दों का ऑर्डर दिया गया, जो 51 लाख रुपए के थे। इतना ही नहीं, मुख्यमंत्री आवास में लगाने के लिए वियतनाम से मार्बल मँगाया गया। इसे ‘डियोर पर्ल मार्बल’ बोला जाता है, जो सुपीरियर क्वालिटी का होता है। इसकी कीमत 15 लाख रुपए होती है। साथ ही इसे लगाने के लिए भी अलग तरीके से फिटिंग की जाती है।

राघव चड्ढा ने दी सफाई

Arvind Kejriwal

इस मलाले पर अब AAP के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने  सफाई देते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) आंदोलन से निकले नेता हैं और कोई फकीर नहीं है। उन्होंने कहा कि वो बँगला 1942 का बना है, वहाँ छत से पानी टपकती थी जिससे केजरीवाल और उनके मां बाप को परेशानी होती थी।

उन्होंने बताया कि 2 से 3 बार छत गिरी जिसके बाद सीपीडब्लुडी के अधिकारियों ने इस मकान को न रहने लायक बताया था जिसके बाद इसको गिरा कर दोबारा बनाया गया।

टैक्स के पैसे का हुआ है उपयोग

Arvind Kejriwal

बीजेपी का आरोप है कि टैक्स भरने वालों के पैसे से अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने 45 करोड़ रुपये अपने आवास पर खर्च किए. राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. संबित पात्रा ने केजरीवाल पर निशाना साधा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में संबित ने कहा, 45 करोड़ रुपये खर्च कर ‘महाराज’ के महल का रेनोवेशन किया गया है। 8-8 लाख रुपये के पर्दे लगाए गए हैं। ये वो लोग हैं, जो रामलीला मैदान में शपथ लेने के लिए ऑटो में लटककर आए थे।

कहते थे कि गाड़ी नहीं लेंगे, घर नहीं लेंगे। 1 करोड़ 15 लाख रुपये से अधिक का तो इनके घर में मार्बल लगा है, जो वियतनाम से मंगवाया गया है। संबित ने कहा कि ये उनके महल के रेनोवेशन की कहानी नहीं, बल्कि महाराज की मानसिकता के रेनोवेशन की कहानी है। कुछ नहीं लूंगा से.. सब कुछ लूट लूंगा। कुछ नहीं छोड़ूंगा…। दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता रामवीर बिधूड़ी ने केजरीवाल को ‘शाही जीवन बिताने वाला राजा’ बताया और उनके इस्तीफ़े की मांग की.

यह भी पढ़ें : बिहार सरकार का फैसला गलत, आनंद मोहन की रिहाई से दुखी हुईं जी कृष्णैया की पत्नी और बेटी, जनता से की ये खास अपील

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *