May 13, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

BANW vs INDW : सीरीज पर कब्जा करने उतरेगी भारतीय महिला टीम, जानिए कब और कहाँ देखें मैच का लाइव प्रसारण

0
BANW vs INDW

BANW vs INDW : भारत और बांग्लादेश की महिला टीमों के बीच जारी 3 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 11 जुलाई यानी की आज ढाका में खेला जाएगा. पहले मैच में जीत हासिल कर टीम इंडिया सीरीज में 1-0 की बढ़त बना चुकी है. ऐसे में भारतीय टीम (Indian Women’s Cricket Team) इस दूसरे मुकाबले (BANW vs INDW) को भी अपने नाम कर सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस मैच से जुड़ी सभी बड़ी जानकारी बताने जा आ रहे हैं.

शेफाली वर्मा के ऊपर रहेगा दवाब

BANW vs INDW

पहले टी20 मुकाबले में भारतीय टीम ने एकतरफा जीत हासिल की थी. इस मैच में दिगज सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) और कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने शानदार बल्लेबाजी की थी. हरमनप्रीत ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली थी. हालांकि इस मैच में स्टार सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा (Shafali Verma) अपना प्रभाव नहीं दिखा पायी थी.

शेफाली इस मैच में अपना खाता भी नहीं खोल पायी थी और मीडियम पेसर मारुफा अख्तर की गेंद पर बोल्ड हो गईं थीं. उन्होंने इस दौरान तीन गेंद का सामना किया जहां उनके फुटवर्क में कमी दिखी. ऐसे में इस अहम मुकाबले (BANW vs INDW) में टीम को उनसे काफी उम्मीदें रहेगी.

कब और कहाँ खेला जाएगा मैच ?

BANW vs INDW

भारत और बांग्लादेश (BANW vs INDW) की महिला टीमों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला मंगलवार, 11 जुलाई को ढाका के शेरे बंगला स्टेडियम में खेला जायेगा. यह मैच भारतीय समयनुसार दोपहर के 1:30 बजे शुरू होगा. टॉस का समय 1 बजे का है.

इस चैनल पर प्रसारित होगा मैच

BANW vs INDW

भारत और बांग्लादेश (BANW vs INDW) की महिला टीमों के बीच जारी टी20 सीरीज का लाइव प्रसारण टीवी पर नहीं किया जाएगा. इसके बावजूद आप इस मैच के लाइव स्ट्रीमिंग का आनंद उठा सकते हैं. इसके लिए आपकों बांग्लादेश के यूट्यूब चैनल बांग्लादेश क्रिकेट पर विजिट करना होगा.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

भारत : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), यास्तिका भाटिया, स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, जेमिमा रॉड्रिग्स, हरलीन देओल, अमनजोत कौर, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकर, मिन्नू मणि, बी अनुषा

बांग्लादेश : निगार सुल्ताना (कप्तान), शमीमा सुल्ताना, सोभना मोस्ट्री, ऋतू मोनी, शती रानी, सलमा खातून, शोर्ना अख्तर, राबिया खान, सुल्ताना खातून, मारूफ़ अख्तर, नाहिदा अख्तर

यह भी पढ़ें : अपनी पहली फिल्म का ट्रेलर लॉन्च करने चेन्नई पहुंचे एमएस धोनी, एयरपोर्ट पर फैन्स ने की फूलों की बारिश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *