बांग्लादेशी खिलाड़ियों का वेस्टइंडीज में हुआ खौफनाक मंजर से सामना , जान जाने की आ गयी थी नौबत

WI vs BAN: वेस्टइंडीज दौरे पर 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में मिली एकतरफा हार के बाद बांग्लादेश क्रिकेट टीम को अब कैरिबियाई टीम के खिलाफ आज से शुरू हो रही 3 मैचों की टी20 सीरीज (WI vs BAN) में हिस्सा लेना हैं. बांग्लादेश इस सीरीज को जीतकर टेस्ट में मिली हार का बदला लेना चाहेगी. जिसके लिए वो समंदर के रास्ते सेंट लूसिया से डोमिनिका पहुंचे. हालाँकि यह यात्रा काफी मुश्किल रही. इतना मुश्किल कि, बात टीम के खिलाड़ियों के जान पर बन आयी थी. आइये समझते हैं कि, आखिर पूरा माजरा क्या है.
बांग्लादेश के खिलाड़ियों की तबीयत बिगड़ी
बांगलदेश और वेस्टइंडीज (WI vs BAN) के बीच खेले जाने वाले 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला डोमिनिका में खेला जाना है. जिसके लिए बांग्लादेश की टीम समंदर के रास्ते सेंट लूसिया से डोमिनिका पहुंची. यह पांच घंटे का सफर बांग्लादेशी खिलाड़ियों के लिए कभी न भूलने वाले अनुभव जैसा रहा.
इस पांच घंटे के सफर के दौरान बांग्लादेश के कई खिलाड़ियों की तबीयत खराब हुई. जिसमे कुछ खिलाड़ी पूरे रास्ते भर उलटी करते रहे. इसे पीछे की वजह यह थी कि, इससे पहले किसी भी बांग्लादेशी खिलाड़ी ने छोटी सी फेरी में इतनी लंबी यात्रा नहीं की थी. बांगलादेश की बात छोड़िये, खुद वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों ने कभी भी इंटरनेशनल मैच के लिए फेरी में यात्रा नहीं की है.
पूरे यात्रा के दौरान करते रहे उल्टी
WI vs BAN: बांग्लादेशी न्यूजपेपर प्रोथोम अलो के मुताबिक, यात्रा के दौरान बांग्लादेश की फेरी का सामना समंदर के 5-6 फ़ीट ऊँची लहरों से हुआ. फेरी बड़ी नहीं होने कारण समंदर के बीच हिचकोले मारने लगी और इसके कारण खिलाड़ियों को उल्टी आने लगी.
रिपोर्ट के अनुसार तेज गेंदबाज शोरिफुल इस्लाम और विकेटकीपर बल्लेबाज नफीस इकबाल को इस दौरान सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ा. टीम के एक खिलाड़ी ने अखबार को इस घटना की आपबीती सुनाते हुए कहा कि, एक समय पर हमे लगने लगा था कि, हमारी जान नहीं बच पाएगी.