ऋषभ पंत ने तूफानी पारी खेल कई बड़े रिकार्ड्स किये अपने नाम, इस मामले में महान सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांचवे टेस्ट मुकाबले का पहला दिन पूरी तरह से भारतीय युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के नाम रहा. पंत (Rishabh Pant) ने केवल 111 गेंदों पर 146 रनों की पारी खेल ना केवल भारतीय टीम को मुश्किलों से उबारा. बल्कि, पहले दिन का खेल समाप्त होने तक टीम को 7 विकेट के नुकसान पर 338 रनों के शानदार स्कोर तक पहुंचा दिया. अपनी इस तूफानी पारी के दौरान बाएं हाथ के बल्लेबाज ने कई बड़े रिकार्ड्स को भी अपने नाम दर्ज करवा लिया.
सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अपनी ताबड़तोड़ पारी के दौरान 20 चौके और 4 छक्के लगाए. इसी के साथ उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय करियर में अपने 100 छक्के भी पूरे कर लिए. ऋषभ पंत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम उम्र में 100 छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने महान सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा है. सचिन के बाद इस लिस्ट में सुरेश रैना का नाम आता है.
सबसे कम उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 छक्के लगाने वाले भारतीय
ऋषभ पंत– 24 साल, 271 दिन
सचिन तेंदुलकर– 25 साल
सुरेश रैना– 25 साल, 77 दिन
टेस्ट क्रिकेट में पूरे किये 2 हजार रन
अपनी इस पारी के दौरान पंत (Rishabh Pant) ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 2 हजार रन भी पूरे कर लिए. यह कारनामा उन्होंने अपने 31वें मैच की 52वीं पारी में किया है. इस दौरान उनका औसत 43.04 का और स्ट्राइक रेट 72.84 का रहा है. पंत के बल्ले से टेस्ट क्रिकेट में अभी तक 5 शतक और 9 अर्धशतक निकले हैं. सर्वाधिक स्कोर 159 रहा हैं.
बात मैच की करें तो, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की आधी टीम केवल 98 रनों के स्कोर पर ही पवेलियन लौट चुकी थी. लेकिन उसके बाद पंत और रविंद्र जडेजा ने छठे विकेट के लिए 222 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी कर टीम को पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 7 विकेट के नुकसान पर 338 रनों के स्कोर तक पहुंचा दिया. रविंद्र जडेजा 83 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं.