नाली-सड़क निर्माण और साफ-सफाई व्यवस्था बेहतर करने के लिए किया विरोध प्रदर्शन, गंदगी में जीने को मजबूर बालाजी विहार कॉलोनी के लोग

Balaji Vihar Colony Protest
Balaji Vihar Colony Protest: बालाजी विहार कॉलोनी में लोग नाली-सड़क निर्माण और साफ-सफाई व्यवस्था बेहतर न होने के कारण परेशान हैं. सालों पुरानी इस कॉलोनी में बहुत सी ऐसी गलियां है जिसमें नाली-सड़क का निर्माण नहीं हुआ है. जिस वजह से नाली के पानी की उचित निकासी नहीं हो पाती है. इससे बारिश में लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी होती है. जलभराव होने से पूरे इलाके में तालाब बन जाता है तथा लोगों के घरों में पानी भी घुस जाता है.
नहीं आते है कॉलोनी में सफाई कर्मचारी
https://t.co/hvSx1Rln0O pic.twitter.com/oDrxxia7Ex
— दैनिक ख़बर लाइव (@dainikhabarlive) July 15, 2022
वार्ड नंबर 44 बालाजी विहार कॉलोनी (Balaji Vihar Colony Protest) के स्थानीय लोगों का कहना है कि कॉलोनी में सफाई कर्मचारी नियमित रूप से सफाई के लिए नहीं आते हैं. यहां के लोग नालियों की साफ-सफाई अक्सर खुद ही करते हैं. इसके अलावा कॉलोनी में नालियों की साफ-सफाई नहीं होने के कारण गलियों में जलभराव की स्थिति रहती है. स्थानीय लोगों ने निगम में इन सब समस्याओं को लेकर कई बार शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.
नगर निगम के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन
Balaji Vihar Colony Protest: स्थानीय लोगों का कहना है कि, नगर निगम का कॉलोनी के डेवलपमेंट पर कोई ध्यान नहीं है. यहां के लोग गंदगी के साथ जीने को मजबूर हैं. हमारी मांग है कि कॉलोनी में कम से कम 4 सफाई कर्मचारी की तैनाती की जाए और वह प्रत्येक दिन यहां की साफ-सफाई व्यवस्था पर ध्यान दें.
गौरतलब है कि कॉलोनी में सफाई व्यवस्था से परेशान हुए लोगों ने नगर निगम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. जिसमें दीप सिंह, रोहित, विशाल, नरेंद्र, लतेश यादव, विमला देवी, मंजू रॉय, अलका, सुधा, ममता, गिरिजा, पिंकी, डोली और कमलेश आदि मौजूद रहें.