इंग्लिश काउंटी क्रिकेट से जुड़ा एक और भारतीय खिलाड़ी, केंट के लिए जलवा बिखेरते आएगा नजर

इंग्लिश काउंटी क्रिकेट के साथ भारतीय खिलाड़ियों का जुड़ना लगातार जारी है. युवा तेज गेंदबाज नवदीप सैनी (Navdeep Saini) इस साल काउंटी क्लब के साथ करार करने वाले पांचवे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. सैनी (Navdeep Saini) ने मौजूदा सीजन के लिए केंट के साथ करार किया है. इससे पहले चेतेश्वर पुजारा (ससेक्स), वॉशिंगटन सुंदर (लंकाशायर), क्रुणाल पांड्या (वार्विकशायर) और उमेश यादव (मिडलसेक्स) के साथ करार कर चूके हैं.
अगले हफ्ते जुड़ सकते हैं टीम के साथ
.@navdeepsaini96 is a Spitfire ✈#TeamIndia 🇮🇳 #SuperKent pic.twitter.com/VNjCaHtazE
— Kent Spitfires (@KentCricket) July 15, 2022
नवदीप सैनी (Navdeep Saini) की अगले हफ्ते तक में टीम के साथ जुड़ने की उम्मीद है. सैनी केंट के लिए तीन काउंटी मैच और रॉयल लंदन कप टूर्नामेंट में पांच वनडे मैच खेलेंगे. इस दौरान उनके जोड़ीदार के रूप में किवी गेंदबाज मैट हेनरी मौजूद रहेंगे. हैनरी ने 2018 के बाद एक बार फिर कैंट की टीम के साथ करार किया है.
मौजूदा सीजन में टीम का प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा है. टीम अंकतालिका में आठवें स्थान पर है. इस सीजन खेले गए नौ मैचों में टीम को एक जीत, तीन हार और पांच मैच ड्रॉ हुए हैं. कैंट की टीम से जुड़ने के बाद नवदीप सैनी ने ट्वीट कर कहा,
काउंटी क्रिकेट खेलना एक शानदार अवसर है और केंट के लिए मैं सर्वश्रेष्ठ करने को देख रहा हूँ
तीनो फॉर्मेट में भारतीय टीम के लिए कर चूके हैं डेब्यू
नवदीप सैनी (Navdeep Saini) को उनकी तेज गेंदों के लिए जाना जाता है. सैनी भारतीय टीम के लिए खेल के तीनों फॉर्मेट में अपना डेब्यू कर चूके हैं. हालाँकि इस साल उन्हें टीम इंडिया के लिए कोई भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है. अपने अब तक के करियर में सैनी ने दो टेस्ट, आठ वनडे और 11 टी20 मुकाबले खेले हैं. टेस्ट में सैनी के नाम चार, वनडे में छह और टी20 में 13 विकेट दर्ज हैं.
बात अगर उनके आईपीएल करियर को लेकर की जाएं तो, लम्बे समय तक आरसीबी का हिस्सा रहने के बाद इस साल की नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया था. हालाँकि इस साल उन्हें ज्यादा मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला. सैनी ने अभी तक के अपने आईपीएल करियर में 30 मैच खेले हैं. जिसमे उनके नाम 20 विकेट दर्ज है.
यह भी पढ़ें : भारतीय टीम को धाराशायी करने वाले गेंदबाज ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, दिग्गजों को छोड़ा पीछे