May 12, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Bageshwar Dham: बागेश्वर सरकार लिखेंगे सनातन धर्म पर किताब, स्कुल और कॉलेजों में मिलेगी मुफ्त

0

Bageshwar Dham: बागेश्वर सरकार के नाम से चर्चित पंडित धीरेन्द्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) हमेशा किसी न किसी वजह से लाइमलाइट में आ ही जाते हैं. एक बार फिर उनकी चर्चा शुरु हो गई है, क्योंकि उन्होंने मध्यप्रदेश के मंदसौर में चल रहे तीन दिवसीय हनुमंत कथा में कहा कि वह हिन्दू धर्म (Hindu Religion) को लेकर एक किताब लिखेंगे. आपको बता दें, मंदसौर में बागेश्वर बाबा (Dhirendra Shastri) का 7 जून से 9 जून तक संगीतमय कथा आयोजन शुरू हुआ है, जिसमें बाबा का आशीर्वाद लेने के लिए लाखो संख्या में लोग जुटे हैं.

स्कूल और कॉलेजों में मुफ्त बाँटी जाएगी किताब

बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) ने बताया कि वह हिंदू धर्म (Hindu Religion) पर किताब लिखेंगे. उन्होंने कहा कि यह किताब स्कूलों और कॉलेजों में मुफ्त (Free) बांटी जाएगी. उन्होंने बताया कि अक्सर यह सवाल उठते हैं कि हिंदू धर्म क्या है? हाल ही में फिल्म केरल स्टोरी (The Kerala Story) में भी इस बात की चर्चा हुई थी. इसीलिए वे अब लोगों को बताने के लिए किताब लिखेंगे की हिंदू धर्म क्या है.

भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाना है

Dhirendra Shastri

मंदसौर में धीरेन्द्र शास्त्री (Dhirendra Shastri)  ने 7 जून से 9 जून के बीच शुरू की जिसके कलाश यात्रा में लाखों लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान दिल्ली के कलाकारों द्वारा झांकी, उज्जैन के ढोल-नगाड़े और ताशा पार्टी का आयोजन भी किया गया. आज और कल दिव्य दरबार (Divya Darbaar) भी लगाया जाएगा, जिसमें बागेश्वर सरकार के अनुसार, वह भक्तों से बातचीत करते हैं और उनकी समस्याएं सुलझाते हैं.

 

गौरतलब है, धीरेन्द्र शास्त्री अपने हर इंटरव्यू और कथा में हिन्दू राष्ट्र की बात करते हुए दिखाई देते हैं और अब उन्होंने हिन्दू राष्ट्र और हिन्दू धर्म पर किताब लिखने की भी बात कही है. वह कई बार कहते हुए दिखे हैं कि जहाँ भी जय श्री राम सुनाई दे, समझ लेना मेरी बात पहुँच गई है, क्योंकि हमारी मुहीम को भारत के कोने-कोने में हिन्दू राष्ट्र (Hindu Rashtra) को पहुंचानी है. केरल स्टोरी को लेकर उन्होंने कहा- “अगर आज हिंदू नहीं जागे तो फिर उनका हाल बहुत बुरा होगा.”

 

यह भी पढ़ें : राहुल गाँधी के ‘मोहब्बत की दूकान’ पर स्मृति ईरानी का पलटवार, कहा- यह कैसा इश्क है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *