April 27, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Ashes 2023 : चौथे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने चुनी चौकाने वाली प्लेइंग-11, दिग्गज गेंदबाज की हुई वापसी

0
WTC Final

Ashes 2023 : इंग्लैंड के खिलाफ जारी एशेज सीरीज के चौथे मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग-11 का एलान कर दिया है. ऑस्ट्रेलियन टीम ने इस मुकाबले (Ashes 2023) में बेहद ही चौकाने वाले बदलाव किये हैं. कैमरन ग्रीन (Cameron Green) की टीम में वापसी हुई है तो वही मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) को भी टीम में बरकरार रखा गया है. इसके अलावा दिग्गज तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hezalwood) की भी टीम में वापसी हुई है. वही स्पिनर टोड मर्फी और मीडियम पेसर गेंदबाज स्कॉट बोलैंड को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया है.

12 सालों के बाद होगा ऐसा

Ashes 2023

Ashes 2023: कंडीशन को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पूरी तरह से तेज गेंदबाजों के साथ उतरने का फैसला किया है. पिछले 12 सालों के बाद ऐसा होगा जब ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11 में कोई भी स्पिन गेंदबाज शामिल नहीं है. इससे पहले साल 2012 में पर्थ में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलियन टीम बिना किसी स्पिन गेंदबाज के मैदान पर उतरी थी.

कैमरन ग्रीन की अगर बात करें तो इंजरी की वजह से वो पिछले मैच में हिस्सा नहीं ले पाए थे. जिसके बा उनकी वापसी हुई है. उनकी जगह पिछले मैच में मिचेल मार्श को जगह दी गयी थी. मार्श ने पिछले मैच की दोनों पारियों में जबरदस्त बल्लेबाजी की थी. पहले पारी में तो उन्होंने ताबड़तोड़ शतक जमाया था. जिसके बाद उन्हें चौथे टेस्ट मैच में भी बरकरार रखा अगया है.

डेविड वार्नर को रखा बरक़रार

Ashes 2023

Ashes 2023 : इस मैच से पहले यह चर्चा थी कि खराब फॉर्म में चल रहे डेविड वार्नर (David Warner) को प्लेइंग-11 से ड्राप किया जा सकता है. लेकिन उनको भी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. वार्नर अभी तक इस सीरीज में अपन कमाल नहीं दिखा पाए हैं. ऐसे में ऑस्ट्रेलियन टीम को इस मुकाबले में उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी.

यह भी पढ़ें 👉 भारत और पाकिस्तान के बीच आज महा मुकाबला, जाने कब और कहाँ देखें मैच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *