May 3, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Chamoli News: चमोली में नमामि गंगे प्रोजेक्ट की साईट पर हुआ बड़ा हादसा, करंट फैलने से हुई 15 की मौत

0
CHAMOLI

Chamoli News: उत्तराखंड (Uttarakhand) के चमोली (Chamoli) में बुधवार की सुबह  बड़ा हादसा हो गया है. यहाँ चमोली (Chamoli) बाज़ार में नमामि गंगे प्रोजेक्ट (Namami Gange Project) की साईट पर करंट फैलने से 15 लोगों की मौत (15 dead due to current) हो गई. हादसे में कई लोगों के बुरी तरह झुलसने की भी खबर है. हादसे में पीपलकोटी चौकी प्रभारी प्रदीप रावत और होमगार्ड मुकंदीलाल भी शामिल हैं. हादसे में मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है.

झुलसे हुए लोगों को भेजा गया है जिला अस्पताल

chamoli

जानकारी के अनुसार, चमोली (Chamoli) में इस समय नमामी गंगे प्रोजेक्ट (Namami Gange Project) के तहत काम चल रहा है. बुधवार को हादसे के समय साईट पर 24 लोग मौजूद थे जिसमें 15 की झुलसने से मौत (15 due to current) हो चुकी है और झूलसे हुए लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डीएसपी प्रमोद शाह (DSP Pramod Shah) ने बताया है कि कुछ झुलसे हुए लोगों को जिला अस्पताल भेजा गया है. उनके चिकित्सीय परीक्षण के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.

ऐसे हुआ हादसा

बताया जा रहा है कि मंगलवार देर रात को सीवर प्लांट (Sever Plant) के चौकीदार की भी करंट लगने से मौत हो गई थी. मृतक का व्यक्तिगत पंचनामा करने के लिए पुलिस और स्थानीय लोग के साथ सीवर प्लांट (Sever Plant) के पास पहुंची थी, तभी अचानक फिर से प्लांट में करंट दौड़ गया, जिससे यह हादसा हो गया. जबकि चमोली के एसपी परमेंद्र डोवाल (SP Parmendra Doval) के मुताबिक, अलकनंदा नदी के पास ट्रांसफार्मर फट गया था जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है.

सीएम ने दिए जांच के आदेश

 CM Dhami

सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने करंट से लोगों की मौत के मामले में मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं. साथ ही अधिकारियों को घटना की विस्तृत और गहन जांच के भी निर्देश दिए. उन्होंने डीएम चमोली (Chamoli) से घटना की जानकारी ली. सीएम धामी (Pushkar Singh Dhami) ने कहा कि घायलों को देहरादून लाया जा रहा है, उनके इलाज में कोई कमी नहीं होगी. उसके लिए हेलिकॉप्टर भेजा गया है. गंभीर रूप से घायल जल संस्थान के जेई संदीप मेहरा (JE Sandeep Mehra) और सुशील कुमार (Susheel Kumar) को हेलिकॉप्टर से एम्स ऋषिकेश भेजा जा रहा है.

 

ये भी पढ़ें:    कर्नाटक के बेंगलुरु से 5 संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार,धमाके की बना रहे थे योजना,विस्फोटक सामग्री हुई जफ्त…

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *