March 28, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Dark Circle Cure : चायपत्ती को इन 3 तरीकों से करें इस्तेमाल, डार्क सर्कल होगा छुमंतर

0
https://dainikkhabarlive.com/?p=4895&preview=true

Dark Circle Cure: अक्सर लोग लंबे समय तक लैपटॉप, कंप्यूटर, फोन, टीवी आदि चीजों का उपयोग करते हैं और देर रात (Late Night Work) तक जागते हैं। जिसके कारण आंखों के नीचे काले घेरे नजर आने लगती है। जिससे डार्क सर्कल्स की समस्या (Dark Circle Problem) होती है। जिसको लेकर लोग टेंशन में आ जाते हैं और तरह तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने लगते हैं।

ऐसे में डार्क सर्कल (Dark Circle) की समस्याओं को दूर करने के लिए चायपत्ती (Tea Leaves) का इस्तेमाल काफी फायदेमंद हो सकती है। अगर आप चायपत्ती का इस्तेमाल करने के बाद इसे फेंक देते हैं, तो आज से इसे बचाकर रखें। जी हां, चायपत्ती से आप डार्क सरकल को मिटाकर अपनी खूबसूरती (Beauty) को भी बढ़ा सकते हैं। तो आइए जानते हैं डार्क सर्कल को दूर करने के लिए कैसे करें चायपत्ती का इस्तेमाल?

ऐसे करें इस्तेमाल

https://dainikkhabarlive.com/?p=4895&preview=true
Dark Circle Cure: भारत की आधी से ज्यादा अबादी चाय की दिवानी है और लोग हर मौसम में चाय पिते हैं। लेकिन चाय से स्किन की खुबसुरती (Benefits of Tea) भी बढ़ा सकते हैं ये शायद ही कोई जानता होगा। पहले तो आप बची हुई चायपत्ती को अच्छे से धो लें। इसके बाद इसे धूप में सूखाने के लिए छोड़ दें। जब चायपत्ती सूख जाए तो इसे एक कंटेनर में भरकर रख दें। अगर आप चाहें तो इसे थोड़ा सा पीसकर भी रख सकते हैं। ताकि पैक तैयार करने में दरारे कम हों।

नींबू और चायपत्ती

https://dainikkhabarlive.com/?p=4895&preview=true

Dark Circle Cure: नींबू को दो टुकड़ों में काटकर इसमें चायपत्ती लगाकर अपने डार्क सर्कल से प्रभावित हिस्से पर कुछ समय के लिए रगड़ें। इसके बाद आंखों को नॉर्मल पानी से धो लें। इससे डार्क सर्कल की समस्या धीरे-धीरे कम हो सकती है।

एलोवेरा और चायपत्ती

https://dainikkhabarlive.com/?p=4895&preview=true
Dark Circle Cure: डार्क सर्कल की समस्या को दूर करने के लिए 1 चम्मच चायपत्ती को एलोवेरा जेल के साथ मिक्स कर लें। अब इसे अपने प्रभावित स्थान पर लगाकर कुछ समय के लिए रगड़ लें। इससे डार्क सर्कल की समस्या दूर हो सकती है।

शहद और चायपत्ती

https://dainikkhabarlive.com/?p=4895&preview=true
Dark Circle Cure: डार्क सर्कल को कम करने के लिए शहद और चायपत्ती का इस्तेमाल करें। इसके लिए सूखी चायपत्ती लें। इसमें 1 चम्मच शहद मिक्स करके अपने आंखों के आसपास लगाएं। कुछ समय बाद आंखों को धो लें। इससे डार्क सर्कल की समस्या दूर हो सकती है।

 

यह भी पढ़ें- Neem Leaves For Health: अनेक रोगों का रामबाण इलाज है नीम, स्वस्थ्य रहने के लिए ऐसे करें उपयोग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *