May 9, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

भारत और पाकिस्तान के बीच आज महा मुकाबला, जाने कब और कहाँ देखें मैच

0
IND A vs PAK A

IND A vs PAK A : एमर्जिंग एशिया कप 2023 (ACC Mens Emerging Teams Asia Cup 2023) में आज चिर प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान की टीमें आपस में भिड़ेंगी. दोनों टीमे जीत की पर सवार है. भारत ए की टीम ने अपने पिछले पाँचों मुकाबले जीते हैं और वो अपनी इस लय को इस मैच में भी बरकरार रखने की कोशिश करेगी. वही पाकिस्तान ए भी अपने पिछले दोनों मुकाबले जीत के यहाँ आ रही है. ऐसे में उनकी नजर जीत की हैट्रिक लगाने के ऊपर रहेगी. आज के इस आर्टिकल में हम आपकों इस मैच (IND A vs PAK A) से जुड़ी सभी बड़ी जानकारी बताने जा रहे हैं.

शानदार फॉर्म में चल रही है दोनों टीमें

टूर्नामेंट में दोनों ही टीमें शानदार फॉर्म में चल रही है. भारत और पाकिस्तान दोनों ने ही अभी तक एमर्जिंग एशिया कप में दो-दो मुकाबले खेले हैं और दोनों ही मैचों में जीत हासिल की है। ग्रुप बी में बेहतर नेट रन रेट की वजह से भारतीय टीम टॉप पर मौजूद है, वहीं पाकिस्तान की टीम दूसरे पायदान पर है. ऐसे में दोनों टीमों (IND A vs PAK A) के बीच काटों की टक्कर हो सकती है.  फैंस को इस मैच का इंतजार काफी दिनों से था.

भारतीय टीम के कप्तान यश ढुल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. वो टूर्नामेंट के पहले ही मैच में शानदार शतक लगा चुके हैं. वही साई सुदर्शन और अभिषेक शर्मा ने पिछले मैच में नेपाल के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली थी. वही बात अगर पाकिस्तान की करें तो टीम के कप्तान मोहम्मद हैरिस, कामरान गुलाम, फरहान, आयुब ने पिछले मैच में संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ अर्धशतक लगाए थे. तो ऑफ स्पिनर कासिम अकरम ने पिछले मैच में 26 रन देकर छह विकेट अपने नाम किए थे.

कब और कहाँ खेला जाएगा मैच ?

IND A vs PAK A

भारत ए और पाकिस्तान ए (IND A vs PAK A) के बीच यह मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर के 2 बजे से शुरू होगा. टॉस का समय 1:30 बजे का हैं.

इस चैनल पर प्रसारित होगा मैच

IND A vs PAK A

भारत और पाकिस्तान (IND A vs PAK A) की युवा टीमों के बीच इस बेहतरीन मैच का लाइव स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जायेगा. स्टार स्पोर्ट्स के कई चैनलों पर आप हिंदी, इंग्लिश, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषा में इस मैच का लुफ्त उठा सकते हैं. इसके अलावा आप इस मैच का आनंद फैन कोड एप पर भी उठा सकते हैं.

यह भी पढ़ें : KL Rahul ने नेट्स में शुरू की बल्लेबाजी, इन्स्टाग्राम पर साझा किया विडियो, फैंस हुए गदगद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *