April 27, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11 का हुआ एलान, कप्तान कमिंस की हुई वापसी

0
AUS vs SA 1st Test

AUS vs SA 1st Test: दो मैचों की टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ़ करने के बाद ऑस्ट्रेलियन टीम (Australia Cricket Team) अब 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में साउथ अफ्रीका का सामना करेगी. सीरीज की शुरुआत (AUS vs SA 1st Test) 17 दिसम्बर से गाबा में होगी.

जिसके लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग-11 का एलान कर दिया है. इंजरी के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टेस्ट मिस करने वाले कप्तान पेट कमिंस (Pat Cummins) की टीम में वापसी हुई है और वो टीम की कप्तानी संभालते नजर आयेंगे.

पेट कमिंस की हुई वापसी

AUS vs SA 1st Test

साउथ अफ्रीका के खिलाफ कल से खेले जाने वाले पहले टेस्ट (AUS vs SA 1st Test) में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पेट कमिंस की वापसी हुई है. कमिंस वेस्टइंडीज के खिलाफ पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान इंजरी का शिकार हो गए थे. उन्हें पहली पारी के दौरान पैर की मांसपेशियों में खिंचाव आई थी.

जिसके कारण वो दूसरी पारी में गेंदबाजी भी नही कर पाए थे. उनकी जगह दूसरे टेस्ट में माइकल नीसर को प्लेइंग-11 में जगह दी गयी थी. नीसर ने एडिलेड में जबरदस्त गेंदबाजी की थी. हालांकि पैट कमिंस के आने के बाद उन्हें बाहर होना पड़ा है.

जोश हेजलवुड रहेंगे बाहर

AUS vs SA 1st Test

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में कमिंस के अलावा जोश हेजलवुड को भी इंजरी हुई थी. जिसके कारण वो एडिलेड टेस्ट नहीं खेल पाए थे. वही, अब वो इस मुकाबले (AUS vs SA 1st Test) से भी बाहर हो गए हैं. उनकी जगह स्कॉट बोलैंड को शामिल किया गया है. ऑस्ट्रेलियाई टीम में इसके अलावा डेविड वॉर्नर, मार्नस लैबुशेन, ट्रैविस हेड और कैमरन ग्रीन जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को शामिल किया गया है.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11

AUS vs SA 1st Test

डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लैबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन और स्कॉट बोलैंड.

यह भी पढ़ें : “शाकिब की कप्तानी में नहीं खेलना चाहते हैं बांग्लादेशी खिलाड़ी”, पाकिस्तान से आया बड़ा बयान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *