March 29, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

“शाकिब की कप्तानी में नहीं खेलना चाहते हैं बांग्लादेशी खिलाड़ी”, पाकिस्तान से आया बड़ा बयान

0
Shakib Al Hasan

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच चट्टोग्राम में जारी है. शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) की नेतृत्व में बांग्लादेशी टीम मैच में काफी पिछड़ चुकी है. पहली पारी के आधार पर टीम इंडिया ने 254 रनों की बड़ी बढ़त हासिल कर ली है.

भारतीय टीम की 404 रनों के जवाब में बांग्लादेश की पहली पारी केवल 150 रनों पर ही सिमट गयी. जिसके बाद पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर दानिश कनेरिया ने शाकिब (Shakib Al Hasan) की कप्तानी के ऊपर की सवाल उठाए हैं.

शाकिब की कप्तानी में नहीं खेलना चाहते हैं खिलाड़ी

Shakib Al Hasan

दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने कहा है कि शाकिब (Shakib Al Hasan) ने चटोग्राम टेस्ट मैच को बांग्लादेश के हाथ से जाने दिया. उन्होंने आक्रामक फील्ड सेटिंग नहीं लगाई जिससे भारतीय बल्लेबाजों को आसानी से रन बनाने का मौका मिल गया. इसके अलावा उन्होंने शाकिब के ऊपर एक बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि बांग्लादेश के ये प्लेयर शाकिब अल हसन की कप्तानी में खेलना ही नहीं चाहते हैं.

दानिश कनेरिया के मुताबिक ऐसा लगता है कि शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) की कप्तानी से खिलाड़ी खुश नहीं हैं. ऐसे में उनको कप्तानी पद से हटा देना चाहिए और यह जिम्मेदारी लिटन दास को सौंप देनी चाहिए.

उनकी कप्तानी में काफी कमियां दिखी- कनेरिया

Shakib Al Hasan

कनेरिया ने कहा कि शाकिब (Shakib Al Hasan) ने अच्छी तरह से गेंदबाजी में बदलाव नहीं किए और उनकी कप्तानी में कई कमियां दिखीं. अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,”चट्टोग्राम की पिच बांग्लादेश की बाकी पिचों से थोड़ा अलग है. यहां तेज गेंदबाजों के लिए मदद है. लेकिन शाकिब की कप्तानी में काफी कमियां दिखी. वो खुद इंजरी का शिकार थे और उनसे ज्यादा गेंदबाजी की उम्मी भी नहीं थी. फिर उनकी जगह किसी एक्स्ट्रा गेंदबाज को क्यों नहीं खिलाया गया.

कनेरिया ने आगे कहा कि, “एबादत हुसैन को इंजरी की वजह से मैदान से बाहर जाना पड़ा. हालांकि जब वो वापस आए तब भी शाकिब ने उनसे ज्यादा गेंदबाजी नहीं करवाई. उन्होंने खलीद अहमद को भी अच्छी तरह से यूज नहीं किया. उनकी कप्तानी अच्छी नहीं रही. वो एक महान खिलाड़ी जरुर है लेकिन कप्तानी मैटेरियल नहीं हैं.

यह भी पढ़ें : शुक्रवार के दिन को बनाए शुभ और रहे परेशानियों से मुक्त, जानिए दैनिक राशिफल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *