April 20, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में तलाड़ खाने के बाद बेहयायी पर उतरा पाकिस्तान, विदेश मंत्री ने पीएम मोदी के लिए किया अपशब्दों का प्रयोग

0
Bilawal Bhutto Zardari On PM Modi

Bilawal Bhutto Zardari On PM Modi: पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी (Bilawal Bhutto Zardari ) ने भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. बिलावल भुट्टो जरदारी (Bilawal Bhutto Zardari ) ने न्यूयॉर्क में अपनी प्रेस मीट में पीएम मोदी को “गुजरात का कसाई” कहा है. बता दें कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में मिली लताड़ के बाद बौखलाए पाकिस्तान ने यह उट पटांग बयान दिया है.

पाक विदेश मंत्री ने पीएम को बोला अपशब्द

दरअसल पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी (Bilawal Bhutto Zardari) ने गुरुवार को न्यूयॉर्क में एक संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों से कहा कि भारत सरकार गांधी की विचारधारा में विश्वास नहीं करती है, बल्कि उनके हत्यारे के सिद्धांतों में विश्वास करती है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार हिटलर से प्रभावित है. बिलावल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा कहा कि- “ओसामा बिन लादेन मर गया है, लेकिन गुजरात का कसाई नरेंद्र मोदी अभी भी जीवित है.

इसके अलावा बिलावल भुट्टो जरदारी (Bilawal Bhutto Zardari) ने पाकिस्तान में बढ़ते आतंकवाद के पीछे भी भारत को जिम्मेदार बताया. विदेश मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान में आतंकवादी तत्वों को पड़ोसी देश से समर्थन मिल रहा है. उन्होंने कहा कि विदेशी तत्व सक्रिय रूप से बलूचिस्तान में अस्थिरता पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं.

विदेश मंत्री ने पाकिस्तान को किया था बेनकाब

गौरतलब है कि विदेश मंत्री एस. जयशंकर (S JaiShankar) ने गुरुवार को पाकिस्तान पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को बताया कि “आतंकवाद का एपिसेंटर” अब भी बेहद सक्रिय है. उन्होंने चीन को परोक्ष रूप से कठघरे में खड़ा करते हुए इस बात को लेकर अफसोस भी व्यक्त किया कि आतंकवादियों को काली सूची में डालने के लिए साक्ष्य समर्थित प्रस्तावों को पर्याप्त कारण बताए बिना रोक दिया जाता है.

विदेश मंत्री ने आगे कहा था कि- “आतंकवादियों पर पाबंदी लगाने और उन पर मुकदमा चलाने के लिए समान मानदंड लागू नहीं होते हैं. कभी-कभी ऐसा लगता है कि आतंकवाद का स्वामित्व उसके वास्तविक अपराध या उसके परिणामों से अधिक महत्वपूर्ण है.”

इसके साथ ही विदेश मंत्री एस. जयशंकर (S JaiShankar) ने पाकिस्तान के कश्मीरी राग अलापने को लेकर संसद हमले और ओसामा बिन लादेन का मुद्दा उठाते हुए पाक को आयना दिखाया था. जिससे बौखलाए पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी (Bilawal Bhutto Zardari) ऐसी अपमानजनक बातें कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- “शराब पीकर मरने वाले को एक पैसा नहीं देगी सरकार-Nitish Kumar” छपरा शराबकांड में अब तक 49 लोगों की हो चुकी है मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *