April 27, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

“शराब पीकर मरने वाले को एक पैसा नहीं देगी सरकार-Nitish Kumar” छपरा शराबकांड में अब तक 49 लोगों की हो चुकी है मौत

0
Liquor Massacre in Bihar

Liquor Massacre in Bihar: बिहार के छपरा में हुए जहरीली शराबकांड (Liquor Massacre in Bihar) में मौतों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. गुरुवार की शाम जहां मरने वालों की संख्या 40 थी. वहीं, आज शुक्रवार की सुबह यह संख्या बढ़कर 49 तक पहुंच गई. शराब कांड से हुए नरसंहार पर एक तरफ विपक्ष जहां सीएम नीतीश कुमार का इस्तीफा मांगने पर अड़ी हुई है. वहीं, नीतीश कुमार (Nitish Kumar) भी शराब के मुद्दे पर किसी भी प्रकार का कोई समझौता करने को नहीं तैयार है.

मरने वालों को नहीं मिलेगा मुआवजा- नीतीश कुमार

बता दें कि छपरा शराब कांड में आज चौथे दिन भी बिहार विधानसभा में खूब हंगामा हुआ. सत्र के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने विधानसभा में भाषण देते हुए कहा कि- .”बिहार में दारू पीकर मरने से सरकार मुआवजा नहीं देगी..” उन्होंने कहा कि- “अगर कोई शराब पिएगा और गड़बड़ पिएगा तो वो मरेगा. अगर कोई शराब पीकर मर जाता है, तो उसके प्रति दया नहीं रखनी चाहिए. लोगों को शराब पीने से मना करना चाहिए.”

 

विजय सिन्हा ने मांगा सीएम का इस्तीफा

गौरतलब है कि इस मामले में अब तक 123 लोगों के हिरासत में लिए जाने की खबर हैं.पूरे मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. सोनपुर के अपर पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार के नेतृत्व में टीम बनाई गई है.  बता दें कि जहरीली शराब से हुई मौतों (Liquor Massacre in Bihar) के बाद कई शवों का पोस्टमार्टम भी कराया जा चुका है. वहीं, मौत के बाद कई परिजनों ने बिना किसी को खबर दिए ही मृतको को अंतिम संस्कार भी कर दिया.

वहीं, इस मामले पर अब राजनीति भी शुरु हो गई है. गुरुवार को नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा (Vijay Sinha) समेत बीजेपी के कई नेता छपरा पहुंचे और पीड़ित के परिजनों से मुलाकात किया. इस दौरान विजय सिन्हा (Vijay Sinha) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि- जहरीली शराब पीने से नरसंहार हुआ है.  नीतीश कुमार इन लोगों की बलि चढ़ा कर प्रधानमंत्री बनने का सपना बुन रहें हैं. आपके पीएम और तेजस्वी के सीएम बनने के सपने ने बिहार को बर्बरता की राह पर ला दिया. उन्हें नैतिकता के आधार पर अपना इस्तीफा सौंप देना चाहिए.

पीड़ित परिवार को मिले मुआवजा और रोजगार- विजय सिन्हा

इसके अलावा विजय सिन्हा (Vijay Sinha) ने कहा कि- पीड़ीत परिवार को मुआवजा, रोजगार और उनके बच्चे को शिक्षा मिले हम यह मांग करते हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रशासन में बैठे लोग जिनके थाना क्षेत्र में यह घटना (Liquor Massacre in Bihar) हुई है, थाना प्रभारी, एसपी, डीएसपी को सस्पेंड किया जाए. इनकी संपत्ति जब्त की जाए. हाई कोर्ट के जज से जांच कराई जाए. शराबबंदी की नीति फेल है. इसके अलावा विजय सिन्हा ने सीएम नीतीश के उस बयान को भी बेतुका बताया जिसमें वह कह रहे हैं कि जो पिएंगे वो मरेंगे.

क्या है पूरा मामला?

Liquor Massacre in Bihar
गौरतलब है कि बिहार के सारण जिले में 13 और 14 दिसंबर की रात में जहरीली शराब पीने से नरसंहार (Liquor Massacre in Bihar) हुआ है. जहरीली शराब पीने की वजह से कई लोगों की हालत खराब हो गई थी. हालात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अस्पताल लाते समय रास्ते में ही कई लोगों ने दम तोड़ दिया.

शराब में मिला टॉक्सिन पूरे शरीर में इतने तेजी से फैल रहा था कि लोगों को बचाने भर का भी मौका नहीं मिल पाया. वहीं, कई लोगों की गंभीर हालत में जिला अस्पताल और पीएमसीएस में इलाज चल रहा है. खबरों के अनुसार शराब पीने के वजह से ज्यादातर लोगों के आंखों की रोशनी चली गई है. मामले में थानेदार रितेश मिश्रा समेत 2 लोगों को सस्पेंड किया गया है.

ये भी पढ़ें- आज के दिन ही भारत के वीर सैनिकों ने पाकिस्तान को चटाई थी धूल, राजनीतिक नक्शे पर बांग्लादेश का हुआ था जन्म, जानिए युद्ध की पूरी कहानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *