April 30, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

AUS vs SA: गाबा टेस्ट का पहला दिन रहा पूरी तरह से गेंदबाजों के नाम, गिरे कुल 15 विकेट

0
AUS vs SA 1st Test

AUS vs SA 1st Test: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच आज से ब्रिसबेन के एतिहासिक गाबा मैदान पर शुरू हुआ. खेल का पहला दिन पूरी तरह से गेंदबाज के नाम रहा. पहले दिन दोनों टीमों के मिलाकर कुल 15 विकेट गिरे.

स्टंप होने तक (AUS vs SA 1st Test) ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 145 रन बना लिए हैं और वो साउथ अफ्रीका से 7 रन पीछे हैं. साउथ अफ्रीका की पहली पारी 152 रनों पर सिमट गयी.

साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों का निराशाजनक प्रदर्शन

AUS vs SA 1st Test

AUS vs SA 1st Test: चोट के बाद वापसी कर रहे ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पेट कमिंस ने टॉस जीकर साउथ अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. मेजबान टीम के गेंदबाजों ने कप्तान के फैसले को बिलकुल सही साबित करते हुए टीम को शानदार शुरुआत दिलाई और साउथ अफ्रीका के शुरूआती 4 विकेट केवल 27 रनों पर झटक लिए. उसके बाद टेम्बा बवुमा और काइल वेरेन ने 98 रनों की शानदार साझेदारी कर टीम को संभाला.

बवुमा 38 रन के निजी स्कोर पर मिचेल स्टार्क का शिकार बने. उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने मेहमान टीम के निचले क्रम के बल्लेबाजों को ज्यादा मौके नहीं दिए और साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 48.2 ओवर में 152 रन बनाकर सिमट गई. वेरेन ने सबसे अधिक 68 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन लियोन ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. मिचेल स्टार्क, पेट कमिंस और स्कॉट बोलैंड ने 2-2 विकेट अपने नाम किए.

ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने संभाली ऑस्ट्रेलिया की पारी

AUS vs SA 1st Test

AUS vs SA 1st Test: ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भी अच्छी नहीं हो पायी. खराब फॉर्म में चल रहे डेविड वार्नर पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले चलते बने. शानदार फॉर्म में चल रहे मार्नस लैबुशेन भी 11 रन बनाकर चलते बने. उस्मान ख्वाजा (11) भी ज्यादा देर नहीं टिक पाए और ऑस्ट्रेलिया ने अपने 3 विकेट 27 रनों पर गवां दिए. यहाँ से स्टीव स्मिथ और ट्रैविस हेड ने डटकर बल्लेबाजी की और चौथे विकेट के लिए 117 रनों की शतकीय साझेदारी निभायी.

इस साझेदारी के दौरान हेड ज्यादा आक्रामक अंदाज में नजर आये और अर्धशतक जड़ा. हालाँकि, दिन का खेल समाप्त होने तक साउथ अफ्रीका ने स्टीव स्मिथ और नाईटवॉचमैन के रूप में आये स्कॉट बोलैंड को आउट कर मैच में वापसी की. स्मिथ 36 रन बनाकर आउट हुए. हेड 77 गेंदों में 78 रन बनाकर नाबाद लौटे. दक्षिण अफ्रीका के लिए एनरिक नॉर्टेजे और कगिसो रबाडा ने दो-दो विकेट लिए.

यह भी पढ़ें : आखिरी दिन जीत के लिए भारत को 4 विकेट की जरुरत, मेजबान बांग्लादेश को बनाने होंगे 241 रन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *