May 2, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

“अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत और भारतीय सैनिको का हुआ अपमान-Yogi Adityanath”, तीखी प्रतिक्रिया देते हुए राहुल गांधी से की ये मांग

0
Yogi Adityanath on Rahul Gandhi Tawang clash statement

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के बयान को अमर्यादित और बचकाना बताया है. दरअसल अरुणाचल प्रदेश के तवांग बॉर्डर पर भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प पर राहुल द्वारा दिया गया विवादित बयान पर सियासी वार छिड़ गया है.

बीजेपी राहुल और कांग्रेस द्वारा भारतीय सेनाओं का अपमान करने को लेकर लगातार तीखी प्रतिक्रिया दे रही है. वहीं, अब योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने भी राहुल के बयान की निंदा करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है.

राहुल के बयान पर योगी आदित्यनाथ की टिप्पणी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि- “राहुल गांधी का बयान अत्यंत ही अमर्यादित, बचकाना और राष्ट्रविरोधी तत्वों को प्रेरित करने वाला है. अंतराष्ट्रीय स्तर पर भारत और भारतीय सेना को अपमानित करने वाला है. हम उनके बयान की निंदा करते हैं. हम कांग्रेस और राहुल गांधी की इस सोच की निंदा करते हैं. उनसे ये मांग करते हैं वे देश की जनता और देश के बहादुर जवानों से माफी मांगे.”

राहुल गांधी के इस बयान से मचा है हंगामा

दरअसल राजस्थान में कल शुक्रवार (16 दिसंबर) को भारत जोड़ो यात्रा के 100 दिन पूरे होने पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi ) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान जब उनसे तवांग में भारतीय और चीनी सैनिको के बीच हुई झड़प को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने मोदी सरकार को घेरते हुए कहा कि- ”चीन ने भारत की 2 हजार किलोमीटर स्क्वायर जमीन छीन ली. अरुणाचल प्रदेश में हमारे जवानों को पीट रहे हैं. हमारे 20 सैनिक शहीद हो गए. देश देख रहा है.”

राहुल गांधी

राहुल गांधी (Rahul Gandhi ) ने आगे कहा कि- ”चीन से जो थ्रेट हुआ है, सरकार उसे छिपाने की कोशिश कर रही है. उनका कहना है कि चीन युद्ध की तैयारी कर रहा है. वहीं, हिंदुस्तान की सरकार सोई हुई है और सुनना नहीं चाहती. चीन के हथियारों से साफ है कि चीन लड़ाई की तैयारी में है. हमें सावधान रहना चाहिए.”

बता दें कि योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया, केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ समेत अन्य नेताओं ने राहुल के इस बयान की आलोचना की है.

ये भी पढ़ें- भारतीय सेना के खिलाफ बयान देकर बुरें फंसे Rahul Gandhi, गौरव भाटिया ने जयचंद से तुलना करते हुए कर दी खिंचाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *