May 4, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

भारतीय सेना के खिलाफ बयान देकर बुरें फंसे Rahul Gandhi, गौरव भाटिया ने जयचंद से तुलना करते हुए कर दी खिंचाई

0
Rahul Gandhi Tawang Statement Controversy

Rahul Gandhi Tawang Statement Controversy: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi ) ने अरुणाचल प्रदेश में तवांग बॉर्डर पर हुए झड़प को लेकर विवादित बयान दिया है. जिसके लिए उनकी हर तरफ आलोचना हो रही है. राहुल के बयान को बीजेपी ने भारतीय सेना का अपमान बताते हुए पलटवार किया है. आईए जानते हैं कि आखिर राहुल गांधी (Rahul Gandhi ) ने क्या बयान दिया है?

राहुल गांधी ने कही थी ये बात

दरअसल राजस्थान में कल शुक्रवार (16 दिसंबर) को भारत जोड़ो यात्रा के 100 दिन पूरे होने पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi ) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान जब उनसे तवांग में भारतीय और चीनी सैनिको के बीच हुई झड़प को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने मोदी सरकार को घेरते हुए कहा कि- ”चीन ने भारत की 2 हजार किलोमीटर स्क्वायर जमीन छीन ली. अरुणाचल प्रदेश में हमारे जवानों को पीट रहे हैं. हमारे 20 सैनिक शहीद हो गए. देश देख रहा है.”

युद्ध की तैयारी कर रहा है चीन- राहुल गांधी

Rahul Gandhi

राहुल गांधी (Rahul Gandhi ) ने आगे कहा कि- ”चीन से जो थ्रेट हुआ है, सरकार उसे छिपाने की कोशिश कर रही है. उनकी अरुणाचल प्रदेश और लद्दाख की तरफ तैयारी चल रही है. यह घुसपेठ की नहीं युद्ध की तैयारी है. हिंदुस्तान की सरकार इवेंट बेस काम करती है, लेकिन रणनीतिक तौर पर काम नहीं कर रही है.

राहुल ने कहा कि चीन का खतरा साफ है. सरकार नजरंदाज कर रही है, लेकिन ऐसा नहीं हो पाएगा. हिंदुस्तान की सरकार सोई हुई है और सुनना नहीं चाहती. चीन के हथियारों से साफ है कि चीन लड़ाई की तैयारी में है. हमें सावधान रहना चाहिए.”

राहुल ने तोड़ा सेना का मनोबल- गौरव भाटिया

राहुल गांधी (Rahul Gandhi ) के इस बयान पर बीजेपी के प्रवक्ता गौरव भाटिया (Gaurav Bhatia) ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें गौरव भाटिया ने राहुल गांधी की तुलना जयचंद से की है. भाटिया ने राहुल पर हमला बोलते हुए कहा कि- “एक भारतीय होने के नाते मैं कहना चाहता हूं कि भारतीय सेना हर भारतीय का गौरव है. हमारे जवान दिखा रहे हैं कि हमारी ताकत क्या है, तब भारत के जयचंद राहुल गांधी सेना का मनोबल तोड़ने की कोशिश क्यों कर रहे हैं?”

भारत की एक इंच पर भी नहीं किसी का कब्जा- गौरव भाटिया

Gaurav Bhatia

गौरव भाटिया (Gaurav Bhatia) ने आगे कहा कि- “तवांग में हमारे सैनिक संख्या में कम थे, फिर भी चीन को पीटकर भगाया. इससे हमारे नागरिकों की छाती 56 इंच की हो जाती है लेकिन कांग्रेस उसका विरोध करने लगती है.”

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा- “यह 1962 वाला नेतृत्व नहीं है. इस समय देश में मजबूत नेतृत्व है. भारत आज दुनिया को नेतृत्व दे रहा है. राहुल गांधी (Rahul Gandhi ) जैसे जयचंद सुन लें कि पिछले साढ़े 8 साल में न भारत की एक इंच भूमि किसी ने कब्जाई का, न यह संभव है.”

ये भी पढ़ें- आफताब ने कहा गलती से दायर हो गई थी जमानत याचिका, कोर्ट ने 22 दिसंबर तक टाली सुनवाई, जाने क्या है पूरा माजरा?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *