April 30, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

मेरे पिता, भाई और चाचा की हत्या के लिए सपा और बीजेपी जिम्मेदार, नैनी जेल में बंद अली ने मुसलमानों के नाम लिखा पत्र

0
Atique Ahmed son Ali wrote a letter to Muslims from jail

Ali Ahmed Letter: माफिया अतीक अहमद (Atique Ahmed) के बेटे अली अहमद द्वारा कथित तौर पर लखा गया एक लेटर इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें अली अहमद (Ali Ahmed) ने भाई असद, पिता अतीक अहमद और चाचा अशरफ की हत्या के लिए बीजेपी और सपा को जिम्मेदार बताया है. इसके साथ ही उसने पत्र के माध्यम से निकाय चुनाव में लोगों से सपा और भाजपा को वोट नहीं करने की बात कही है.

अली ने मुसलमानों से की ये गुजारिश

अली अहमद (Ali Ahmed) ने पत्र में लिखा है कि- “अस्सलामु अलैकुम मैं अली अहमद मरहूम अतीक अहमद (Atique Ahmed) के लड़के आप लोगों से गुजारिश करता हूं कि मेरे बुजुर्गों, मेरे भाई, मेरी मां और बहन आप लोग हालात को देख रहें हैं कि कैसे मेरे वालिद अतीक अहमद (Atique Ahmed), मेरे चाचा अशरफ और मेरे भाई असद का एनकाउंटर कर दिया गया. और अब हमको भी मारने की कोशिश की जार ही है.”

पत्र में अली अहमद (Ali Ahmed) ने आगे लोगों से विनती करते हुए कहा कि- “मैं आप लोगों से गुजारिश करता हूं कि आप मुसलमान भाई एक हो जायें. आप लोग भाजपा और समाजवादी पार्टी को वोट न दें. आप लोगों के दिल में मेरे अब्बा के लिए थोड़ी भी जगह है तो आप लोग उनकी बात का ध्यान रखिये.”

मां का भी एनकाउंटर करना चाहती है पुलिस

शाइस्ता परवीन

अली अहमद (Ali Ahmed) ने कहा कि- “पुलिस मेरी वालिदा (शाइस्ता परवीन) का भी एनकाउंटर करने के लिए पुलिस उनके पीछे लगी हुई है. इतना इशारा आप लोगों के लिए काफी है. अब हम मुसलमान किसी के बहकावे में नहीं आयेंगे. बस आप से इतनी गुजारिश है कि आप लोग मेरी इन बातों पर गौर करें. आपका बेटा, आपका भाई अली अमहद आप लोगों से अपेक्षा करता हूं कि आप लोग मेरा साथ दीजिए. खुदा हाफिज…”

पुलिस कस्टडी में हुई थी अतीक की हत्या

Atique Ahmed

गौरतलब है कि 15 अप्रैल शनिवार पुलिस कस्टडी में माफिया अतीक अहमद (Atique Ahmed) और अशरफ की हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद से ही विपक्ष समेत खास समुदाय के कुछ लोग घटना को लेकर सरकार पर निशाना साध रहे हैं. वहीं, उमेश पाल हत्याकांड में फरार असद अहमद को यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर में मार गिराया था. वहीं, अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन अभी भी फरार है. बता दें कि अली अहमद इस समय प्रयागराज के नैनी जेल में बंद है.

ये भी पढ़ें- Wrestlers Protest : क्रिकेटरों का साथ नहीं मिलने पर छलका विनेश फोगाट का दर्द, कहा- क्या हम इतने भी लायक नहीं कि…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *