April 28, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Wrestlers Protest : क्रिकेटरों का साथ नहीं मिलने पर छलका विनेश फोगाट का दर्द, कहा- क्या हम इतने भी लायक नहीं कि…

0
Wrestlers Protest

Wrestlers Protest : भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर दिग्गज पहलवान धरने (Wrestlers Protest) पर बैठे हुए हैं. पिछले 6 दिनों से जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना प्रदर्शन जारी है.

इस दौरान उन्हें कई राजनीतिक दलों द्वारा समर्थन भी मिल रहा है. लेकिन अभी तक धरनारत पहलवानों को भारतीय क्रिकेटर या अन्य खिलाड़ियों द्वारा उनके समर्थन में कुछ नहीं कहा गया है. जिसपर विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने नाराजगी जताते हुए सवाल उठाया है.

हम इतने भी लायक नहीं हैं- विनेश फोगाट

Wrestlers Protest

गौरतलब है कि धरने पर बैठे पहलवानों (Wrestlers Protest) ने बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) पर महिला खिलाड़ियों के साथ यौन शोषण का आरोप लगाया है. वहीं, इस मसले पर भारतीय क्रिकेटर या फिर अन्य खिलाड़ियों की चुप्पी पर विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने सवाल उठाते हुए कहा कि- “पूरा देश क्रिकेट की पूजा करता है, लेकिन एक भी क्रिकेटर ने इस संबंध में कुछ नहीं बोला.”

फोगाट ने कहा कि- “ऐसा नहीं है कि हमारे देश में बड़े एथलीट नहीं हैं. कई क्रिकेटर हैं, जिन्होंने अमेरिका में ब्लैक लाइव्स मैटर आंदोलन के दौरान अपना समर्थन दिखाया था. क्या हम इतने भी लायक नहीं हैं?”

विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने कहा कि- “जब पहलवान जीतते हैं तो तमाम क्रिकेटर भी उन्हें बधाई देने आते हैं. उनके लिए ट्वीट करते हैं, लेकिन अभी क्या हो गया? फोगाट ने पूछा कि क्या यह खिलाड़ी सिस्टम से इतना डरते हैं या फिर कुछ और ही गड़बड़ी चल रही है.”

पीटी उषा की टिप्पणी को बताया असंवेदनशील

इसके अलावा विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने पीटी उषा की टिप्पणियों को असंवेदनशील बताया है. उन्होंने कहा कि- “हम संविधान के अनुसार जीते हैं और स्वतंत्र नागरिक हैं. हम कहीं भी जा सकते हैं. अगर हम बाहर सड़कों पर बैठे (Wrestlers Protest) हैं तो कोई कारण होगा.” उन्होंने कहा कि- “आईओए हो या खेल मंत्रालय किसी ने भी हमारी बात नहीं सुनी कोई तो कारण होगा.” वहीं, पीटी उषा को लेकर उन्होंने कहा कि- “उन्होंने पीटी उषा को फोन भी किया था, लेकिन उन्होंने फोन तक नहीं उठाया.”

पीटी उषा ने कही थी ये बात

पीटी उषा

आपको बता दें कि पीटी उषा पहलवानों की मांग पर जांच के लिए बनाई समिति का सदस्य है. उन्होंने सड़कों पर इस तरह से पहलवानों द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन (Wrestlers Protest) को देश की छवि खराब करने वाला कहा था. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि- “खिलाड़ियों को यौन उत्पीड़न की शिकायत के लिए भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) के पास जाना चाहिए था. इस तरह से सड़क पर प्रदर्शन करना खेल और पहलवानों के लिए अच्छा नहीं है.”

सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट

पहलवानों द्वारा प्रदर्शन (Wrestlers Protest) और यौन आरोपों के जांच की मांग को लेकर आज 28 अप्रैल शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. दिल्ली पुलिस द्वारा बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ यौन शोषण का मामला दर्ज नहीं करने पर पहलवानों ने कोर्ट की तरफ रूख किया था. जिसको संज्ञान में लेते हुए सीजेआई चंद्रचूड़ ने दिल्ली पुलिस से एफआईआर दर्ज नहीं करने को लेकर सवाल पूछा था. मामले में कोर्ट ने सरकार को भी नोटिस जारी किया है.

ये भी पढ़ें- शराब घोटाले में 12 मई तक बढ़ाई गई मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत, जानें कल जमानत मिलेगी या नहीं?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *