March 28, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

लखनऊ के खिलाफ कप्तान शिखर धवन की हो सकती है वापसी, जाने कब और कहाँ देखें मैच

0
PBKS vs LSG

IPL 2023 का 38वां मुकाबला पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायन्ट्स (PBKS vs LSG) के बीच शुक्रवार को खेला जाएगा. सीजन में दोनों टीमों के बीच हुई पिछले भिडंत में पंजाब किंग्स ने बाजी मारी थी, ऐसे में केएल राहुल की टीम इसबार पिछली हार का बदला लेना चाहेगी. दोनों टीमों (PBKS vs LSG) का प्रदर्शन अभी तक मिला-जुला ही रहा है.  दोनों टीमों ने सात में से चार मैच जीते हैं.

कप्तान राहुल की धीमी बल्लेबाजी टीम के लिए चिंता

PBKS vs LSG

PBKS vs LSG : केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ को पिछले मुकाबले में गुजरात के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच में लखनऊ की टीम 136 रनों के आसान से लक्ष्य को भी चेज नहीं कर पायी थी. कप्तान राहुल रन तो बना रहे हैं. लेकिन उनकी धीमी बल्लेबाजी टीम के लिए चिंता का कारण बनी हुई है.

वही, दीपक हूड्डा और मार्कस स्टोईनिस जैसे बल्लेबाज अभी तक उम्मीद के मुताबिक़ प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. वही तेज गेंदबाज मार्क वुड की गैर मौजूदगी में लखनऊ का गेंदबाजी आक्रमण कमजोर हुआ है. वुड 15 अप्रैल के बाद से एक भी मैच नहीं खेल सके हैं और टीम को उनकी जल्दी वापसी की उम्मीद है.

जीत के लय को बरकरार रखने उतरेगी पंजाब

PBKS vs LSG

PBKS vs LSG : बात अगर पंजाब किंग्स की करें तो, वह अपना पिछला मैच मुंबई के खिलाफ जीतकर आ रही है.  नियमित कप्तान शिखर धवन कंधे की चोट के कारण तीन मैच नहीं खेल सके लेकिन इस मैच में वापसी कर सकते हैं. पंजाब ने अपनी गलतियों से कुछ मैच गंवाए हैं लेकिन अब कोई जोखिम नहीं लेना चाहेगी.

टीम के उपरी क्रम के बल्लेबाजों को टिककर खेलने की जरुरत रहेगी, वही, स्टार ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन से भी टीम को बड़ी उम्मीदें रहेगी.

गेंद और बल्ले के बीच कड़े मुकाबले की उम्मीद

PBKS vs LSG

पंजाब और लखनऊ के बीच यह मुकाबला (PBKS vs LSG) मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में शमा के 7:30 बजे से खेला जाएगा. मोहाली की पिच पर हरी घास होती है इसलिए शुरुआत में ये तेज गेंदबाजों को मदद करती है, बाद में बल्लेबाजी के लिए आसान हो जाती है. दोनों टीमों के बीच आईपीएल में अभी तक 2 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमे दोनों टीमों ने 1-1 मैच जीते हैं.

इस चैनल पर प्रसारित होगा मैच

PBKS vs LSG

आपको बता दें कि भारत में आईपीएल के लाइव प्रसारण का आनंद आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर उठा सकते हैं. इसके अलावा इसकी लाइव स्ट्रीमिंग जिओ सिनेमा पर भी की जायेगी. इसके लिए आपकों कोई फीस भी नहीं चुकानी पड़ेगी.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

PBKS vs LSG

पंजाब किंग्स : शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, मैट शॉर्ट, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, सैम करन, हरप्रीत बराड़, नाथन एलिस / सिकंदर रजा, कागिसो रबाडा, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह

लखनऊ सुपर जायन्ट : केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, आयुष बडोनी, रवि बिश्नोई, मार्क वुड, आवेश खान और जयदेव उनादकट / अमित मिश्रा.

यह भी पढ़ें : विराट कोहली की कप्तानी में जीत की हैट्रिक लगाने से चुकी आरसीबी, केकेआर ने 21 रनों से दी मात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *