April 23, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

शराब घोटाले में 12 मई तक बढ़ाई गई मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत, जानें कल जमानत मिलेगी या नहीं?

0
Manish Sisodia

नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को आज एक बार फिर बड़ा झटका लगा है. राउज एवेन्यू कोर्ट ने आबकारी नीति मामले में उनकी न्यायिक हिरासत को 12 मई तक के लिए बढ़ा दिया है. बता दें कि गुरुवार (27 अप्रैल) को मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की न्यायिक हिरासत समाप्त होने पर उन्हें अदालत में पेश किया गया था.

जमानत पर कल आ सकता है फैसला

Manish Sisodia

गौरतलब है कि कल बुधवार को राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की जमानत पर फैसला सुनाने के निर्णय 28 अप्रैल तक के लिए टाल दिया है. जबकि कोर्ट ने 18 अप्रैल को आबकारी नीति से जुड़े धनसोधन मामले में उनकी जमानत पर फैसला सुरक्षित रख लिया था.

ऐसे में कल उनकी जमानत को लेकर फैसला आ सकता है. बता दें कि जमानत के लिए दी गई याचिका में सिसोदिया ने कहा था कि जांच के लिए उनकी हिरासत की अब आवश्यकता नहीं है.

चार्टशीट में सिसोदिया का नाम

Manish Sisodia

जांच एजेंसी सीबीआई ने मंगलवार (25 अप्रैल) को शराब घोटाले को लेकर दिल्ली के रॉउज एवन्यू कोर्ट में सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल किया था. जिसमें सीबीआई ने पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) का नाम भी दर्ज किया है.

सिसोदिया के अलावा चार्जशीट में बुच्ची बाबू, अर्जुन पांडेय और अमनदीप ढल को आरोपी बनाया गया है. ये पहली बार था जब किसी चार्जशीट में सिसोदिया को नामजद किया गया हो. कोर्ट ने इस आरोप पत्र पर 12 मई को विचार करेगी.

26 फरवरी से जेल में बंद हैं सिसोदिया

Manish Sisodia

गौरतलब है कि दिल्ली में नई शराब नीति में हुई अनियमितता को लेकर सीबीआई लंबे समय से जांच कर रही है. मामले में जांच एजेंसी ने 26 फरवरी को मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद से वह जेल में बंद हैं. इस दौरान सीबीआई और ईडी ने सिसोदिया से घोटाले को लेकर पूछताछ भी की. सिसोदिया को जेल में जाने के बाद दिल्ली के डिप्टी सीएम समेत 18 अन्य मुख्य पदों से इस्तीफा भी देना पड़ा था.

 

ये भी पढ़ें- कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने पहले PM मोदी को बताया जहरीला सांप, फिर खुद को घिरता देख अब दी ये सफाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *