श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच आज खेला जाएगा एशिया कप का पहला मुकाबला, जानें कहाँ देखे मैच का लाइव प्रसारण

Asia Cup 2022: काफी लम्बे समय से चर्चा का केंद्र बनी हुई एशिया कप की शुरुआत आखिरकार आज से हो रही है. दासून शानाका के नेतृत्व में श्रीलंकन टीम मोहम्मद नबी की कप्तानी वाली अफगानिस्तान से भिड़ेगी. दोनों टीमों के बीच टूर्नामेंट (Asia Cup 2022) का यह पहला मुकाबला दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच लगभग 6 सालों के बाद कोई टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला जा रहा है.
इससे पहले इनके बीच एकमात्र टी20 मुकाबला टी20 वर्ल्ड कप 2016 के दौरान खेला गया था. आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस मैच से जुड़ी सभी बड़ी जानकारी बताने जा रहे हैं.
पलटवार करने में माहिर है अफगानिस्तान
एशिया कप (Asia Cup 2022) में श्रीलंका हमेशा से एक मजबूत टीम रही है और उन्होंने भारत के बाद सबसे ज्यादा बार इस खिताब पर कब्ज़ा भी किया है. इसबार भी श्रीलंकन टीम काफी मजबूत है और टीम मैच विनर्स से भरी पड़ी है. हालाँकि पिछले कुछ सालों में खेल के इस सबसे छोटे फॉर्मेट में अफगानिस्तान टीम ने भी काफी सुधार किये हैं और किसी भी टीम को हारने का माद्दा रखती है. ऐसे में इस मुकाबले की काफी रोमांचक होने की उम्मीद है.
कब और कहाँ खेला जाएगा मुकाबला ?
श्रीलंका और अफगानिस्तान (SL vs AFG) के बीच एशिया कप 2022 का पहला मुकाबला दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय समयनुसार यह मैच शाम के 7:30 बजे से शुरू होगा. टॉस 7 बजे होगा जबकि पहली गेंद 7:30 बजे डाली जाएगी.
यहाँ देखे मैच का लाइव प्रसारण
भारत में एशिया कप (Asia Cup 2022) के लाइव प्रसारण का अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है. ऐसे में इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग का लुफ्त आप स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न नेटवर्क्स के साथ डीडी स्पोर्ट्स पर उठा सकते हैं. इसक अलावा आप अपने मोबाइल फ़ोन में हॉटस्टार पर भी इस मैच का सीधा प्रसारण देख सकते हो.
यह भी पढ़ें : एस श्रीसंत करेंगे क्रिकेट में अपनी दूसरी पारी की शुरुआत, शाकिब की टीम के लिए निभाएंगे मेंटर की भूमिका