April 30, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Atiq Ashraf Killed: अशरफ ने बंद लिफाफे में लिख रखा है हत्या कराने वालों का नाम, चीफ जस्टिस के पास जल्द पहुंचेगी चिट्ठी

0
atiq ahmed ashraf ahmed killed

Atiq Ashraf Killed: माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उसके भाई अशरफ की हत्या को उनके वकील ने राजनीतिक हत्या बताया है. अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा ने यह दावा किया है कि उनके मुवक्किल की हत्या राजनीति से प्रेरित है.

इसके साथ ही विजय मिश्रा ने कहा कि अशरफ ने बंद लिफाफ में मरवाने वाले का नाम लिखा है. गौरतलब है कि अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उसके भाई अशरफ की शनिवार की रात पुलिस हिरासत में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

चिफ जस्टिस के पास पहुंचेगी चिट्ठी

अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के वकिल ने कहा कि- जब मैं बरेली जेल में अशरफ से मिला था तब उसने कहा था कि मेरी हत्या कर दी जाएगी और एक बंद लिफाफे में उसका नाम लिख जाऊंगा. बंद लिफाफे में नाम वाली चिट्ठी चीफ जस्टिस और उच्च अधिकारियों के यहां पहुंचा दी जाएगी.

इसके साथ ही जब उनसे यह पूछा गया कि क्या शाइस्ता परवीन सरेंडर करना चाहती हैं. तो उन्होंने कहा कि दो दिन पहले उनसे संपर्क करने की कोशिश की गई थी. लेकिन उनसे संर्पक नहीं हो पाया.

अशरफ ने मीडिया से भी कही थी ये बात

गौरतलब है कि जब दोनों भाईयों अतीक और अशरफ को पहली बार प्रयागराज लाया गया था. जिसके बाद उमेश पाल अपहरण केस में अतीक अहमद (Atiq Ahmed) को उम्र कैद की सजा सुनाई गई थी. वहीं, अशरफ को मामले में बरी कर दिया गया था. सजा के बाद दोनों को वापस साबरमती और बरेली जेल भेज दिया गया.

बरेली जेल जाते समय मीडिया से बात करते हुए अशरफ अपने हत्या होने की आशंका जताई थी. बातचीत करने के दौरान अशरफ ने कहा था कि- उसको पुलिस के बड़े अधिकारी ने यह धमकी दी है तुम लोगों को 2 हफ्ते के अंदर किसी बहाने से निकालेंगे और निपटा देंगे. इसके बाद अतीक और अशरफ की हत्या को देखे तो अशरफ की बातों को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता. ऐसे में अब देखने वाली बात ये है कि वो चिट्ठी कब और किसे पहुचंती है.

 

ये भी पढ़ें- सड़क हादसे में राम भक्त महंत कनक बिहारी दास जी महाराज समेत 4 की मौत, मंदिर निर्माण में दिया था 1 करोड़ का चंदा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *