April 25, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

दिल्ली के विशेष विधानसभा सत्र में अरविंद केजरीवाल ने सुनाई चौथी पास राजा की कहानी, कहा- भ्रष्टाचार और पैसे की हवस से भरा था साम्राज्य

0
Arvind Kejriwal narrated the story of the fourth pass king

CM Kejriwal Speech In Assembly : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने आप द्वारा बुलाई गई दिल्ली विधानसभा की विशेष सत्र में अपना भाषण दिया. इस दौरान उन्होंने बिना नाम लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोला.

अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने आज सदन के विशेष सत्र में एक चौथी पास राजा की कहानी सुनाई. उन्होंने कहा कि- “एक महान देश में एक चौथी पास राजा था, जो बहुत अहंकारी था और उसे पैसे की बहुत हवस थी, बहुत बड़ा भ्रष्टाचारी था.”

केजरीवाल ने सुनाई चौथी पास राजा की कहानी

अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि- “आपने बचपन में राजा-रानी की बहुत कहानियां सुनी होंगी लेकिन मेरी कहानी में रानी नहीं हैं. बस राजा है. ये एक महान देश की कहानी है. कई हजार साल पुराना देश. उस देश में एक गांव में एक गरीब परिवार में एक बच्चे का जन्म हुआ. बच्चे के जन्म पर गांव के ज्योतिष ने कहा कि ‘माई तेरा बेटा एक दिन बहुत बड़ा सम्राट बनेगा. माई को यकीन नहीं हुआ.”

राज ने बनवा ली फर्जी डिग्री

मुख्यमंत्री केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने आगे कहा, “उस बच्चे ने चौथी पास होने के बाद पढ़ाई छोड़ दी. गांव के पास एक रेलवे स्टेशन था. घर का खर्चा चलाने के लिए वो लड़का स्टेशन पर चाय बेचता था. लड़के को भाषण देने का बड़ा शौक था. एक बार शुरू हो जाता तो बंद ही नहीं होता था.”

सीएम केजरीवाल ने कहा कि- “धीरे-धीरे राजा को बुरा लगने लगा कि ये लोग चौथी पास राजा कहते हैं. फिर उसने एक दिन फर्जी डिग्री बनवा ली और बोला कि ‘मैं एमए हूं’. लोगों ने कहा कि ये तो गलत है तो आरटीआई डालनी शुरू कर दी. जो आरटीआई डालता उस पर 25 हजार रुपये जुर्माना लगा दिया जाता.”

तुगलक से की पीएम मोदी की तुलना

अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि- “कुछ लोगों ने चौथी पास राजा को आईडिया दिया कि नोटबंदी करो दो भ्रष्टाचार ख़त्म हो जाएगा. भ्रष्टाचार खत्म नहीं हुआ लेकिन देश 20 साल पीछे चला गया. किसान लॉ पास कर दिया तो किसान सड़क पर आ गए 750 लोगों की मौत हो गई. इससे पहले एक तुगलक राजा था. वो भी ऐसे ही कुछ फालतू काम करता था.”

केजरीवाल ने कहा कि- “चौथी पास राजा ने पैसे इकट्ठा करने के लिए अपने दोस्त का सहयोग लिया और ठेके, कंपनियां समेत उसका तहखाना भर दिया. “नाम तेरा,‌ पैसा मेरा” तकनीक से अनपढ़ राजा ने अपने लालच और भ्रष्टाचार से महत्वकांक्षा पूरी की.

अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने आगे कहा कि- “चौथी पास राजा आने के बाद गैस का दाम 400 से 1100, प्रेट्रोल 71 से बढ़कर 97, डिजील 47 से बढ़कर 90, दूध 46 से 66, और तेल 90 से 214 रुपये हो गए.” केजरीवाल ने तंज कसते हुए कहा कि- “किसी ने राजा का कार्टून बनाया और नाम गलत लिया तो उसे भी जेल में डाल दिया. पत्रकार और जज को जेल में डाल दिया.”

 

ये भी पढ़ें- Atiq Ashraf Killed: अशरफ ने बंद लिफाफे में लिख रखा है हत्या कराने वालों का नाम, चीफ जस्टिस के पास जल्द पहुंचेगी चिट्ठी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *